जबलपुर। जबलपुर के कुख्यात अब्दुल रज्जाक ने प्रशासन को गुमराह कर शस्त्र लाइसेंस हासिल किए थे। अब रज्जाक की पत्नी, भाई व बहू आदि 7 लोगों के नाम पर जारी 12 शस्त्र लाइसेंस कटनी कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने निरस्त कर दिए। कटनी कलेक्टर ने आदेश में कहा है कि वे अपने हथियार ओमती थाने में जमा करा दें। बता दें, जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने 18 लाइसेंस निरस्त करने की अनुशंसा कटनी, सीधी व अनूपपुर जिला प्रशासन को भेजी है। चार लाइसेंस की जानकारी जुटाई जा रही है।
एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि बड़ी ओमती निवास अब्दुल रज्जाक और उसके भतीजे शहबाज को 28 अगस्त को तड़के ओमती और विजय नगर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया था। आरोपी के घर से इटली मेड सहित कुल पांच हथियार जब्त हुए थे। वहीं, 10 कारतूस और बका नुमा चाकू बड़ी संख्या में मिले थे। दरअसल, चाचा-भतीजे के खिलाफ विजय नगर थाने में मारपीट, बलवा, हत्या के प्रयास की वारदात में शामिल होने और साजिश रचने के मामले में आरोपी बनाया गया था। जब्त हथियार की जांच हुई तो पता चला कि तीनों रज्जाक की पत्नी, भाई व बहू के नाम के और दो मुरैना और रीवा निवासी गार्ड के नाम पर जारी कराए गए हैं।
ये लाइसेंस हुए निरस्त
अब्दुल रज्जाक की पत्नी सुबीना बानो बेगम के नाम पर 2017 में जारी 0.22 बोर की राइफल और 12 बोर का बंदूक मेसर्स जुजावल मार्बल स्लीमनाबाद के पते पर जारी कराया गया था।
अब्दुल रज्जाक के भाई मोहम्मद महमूद के नाम पर 2016 में लाइसेंस जारी कराया गया था। लाइसेंस में एनपी रियाज के नाम से लाइसेंस बनवाया गया। पता स्लीमनाबाद सथित एसडब्ल्यू एंड संस मार्बल माइंस का पता दिया गया।
रज्जाक के भाई महमूद की पत्नी सुल्ताना बेगम के नाम 2016 में एसडब्ल्यू एंड संस मार्बल माइंस के पते पर शस्त्र लाइसेंस जारी कराया गया था।
रज्जाक के भाई की पत्नी शमीम बानो के नाम 2020 में कटनी से ही एसडब्ल्यू एंड संस मार्बल माइंस का पता दर्शाकर 2 लाइसेंस जारी कराए गए थे।
सबा आरा पति मोहम्मद सरूराज, जो रज्जाक के बेटे की पत्नी हैके नाम से मेसर्स जुजावल मार्बल स्लीमनाबाद के पते पर 2017 में जारी कराया गया।
रज्जाक के भाई मोहम्मद रियाज पुत्र अब्दुल वहीद के नाम से एसडब्ल्यू एंड संस मार्बल माइंस स्लीमनाबाद के पते से 3 लाइसेंस 2016 में जारी कराए गए थे।
रज्जाक के कर्मचारी छोटी ओमती निवासी कमरूल ईबाद के नाम पर 2017 में एक रायफल और एक बंदूक के लाइसेंस जारी कराए गए थे। इसका भी पता रज्जाक के कटनी स्लीमानाबाद स्थित माइंस का दिया गया था।
जबलपुर
जबलपुर के हिस्ट्रीशीटर के पास 22 लाइसेंसी हथियार
- 06 Sep 2021