Highlights

जबलपुर

जबलपुर डबल मर्डर का आरोपी बोला-38 बार रेप किया

  • 03 Jun 2024

नाबालिग के साथ लग्जरी होटल, ट्रेन-बस में काटी फरारी; पुलिस ने रिक्रिएट किया हत्या का सीन
जबलपुर। जबलपुर डबल मर्डर को पुलिस ने रिक्रिएट किया, जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। आरोपी मुकुल (21) ने पूछताछ में पुलिस को बताया, राजकुमार विश्वकर्मा और उनके बेटे तनिष्क की हत्या के पहले और बाद में उसने नाबालिग से रेप किया था। नाबालिग के विरोध करने पर उससे मारपीट भी की थी। फरारी के दौरान होटल और ट्रेन में आरोपी ने 38 बार रेप किया। नाबालिग ने भी दुष्कर्म की बात स्वीकार की है।
बता दें कि वारदात के 75 दिन बाद नाबालिग को हरिद्वार से पकड़ा गया था। इसके बाद मुकुल ने जबलपुर थाने पहुंचकर सरेंडर किया। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मुकुल को सात दिन की रिमांड पर लिया है। 1 जून शनिवार रात सिविल लाइन थाना पुलिस आरोपी मुकुल को लेकर मिलेनियम कॉलोनी पहुंची। यहां 15 मार्च को हुए मर्डर का रिक्रिएशन किया। पुलिस यहां करीब एक घंटे रही। इस दौरान पुलिस ने सबूत जुटाए, जिससे आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिला सके।
15 मार्च को हुई थी रेलकर्मी और उनके बेटे की हत्या
जबलपुर में 15 मार्च शुक्रवार को 52 साल के रेलवे कर्मचारी राजकुमार और उसके 8 साल के बेटे तनिष्क का शव लहूलुहान हालत में उनके सरकारी आवास में मिला था। बेटे का शव फ्रिज में पॉलीथिन में लिपटा मिला। पिता-पुत्र के शव पर धारदार हथियार के निशान थे। वहीं 14 साल की बेटी लापता थी।
साढ़े छह घंटे में दो मर्डर और दो बार रेप
आरोपी मुकुल सिंह ने 14 मार्च की रात तक राजकुमार और तनिष्क की हत्या की पूरी तैयारी कर ली थी। प्लान के मुताबिक मुकुल हत्या का पूरा सामान रात 10 बजे के बाद राजकुमार के बाथरूम में रखा। फिर देर रात तक इंतजार करने लगा। करीब रात साढ़े तीन बजे मुकुल, राजकुमार के घर में घुसा। उस दौरान वे और उनका बेटा सो रहा था, जबकि लड़की जाग रही थी।
घर में घुसने के बाद मुकुल ने नाबालिग से रेप किया। फिर उसी के कमरे में बैठा रहा। सुबह करीब 7 बजे राजकुमार विश्वकर्मा और 8 साल के बच्चे की हत्या करने के बाद आरोपी ने फर्श पर बिखरे खून को साफ किया। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि हत्या के बाद लड़की के न चाहने के बाद भी सुबह 10 बजे रेप किया। इसके बाद प्लान के मुताबिक वह घर से निकला और स्कूटी लेकर कॉलोनी से बाहर आ गया। थोड़ी देर बाद लड़की भी बाहर आ गई।
फरारी के दौरान सबसे ज्यादा ट्रेन में किया सफर
मुकुल नाबालिग को लेकर कटनी पहुंचा। यहां से बस से इंदौर पहुंचा। 16 मार्च को इंदौर के होटल में रात बिताई। यहां भी उसने नाबालिग से रेप किया। इसके बाद इंदौर से पुणे, गुवाहाटी, शिलांग, बिहार, चंडीगढ़ और मुंबई के होटलों में रुककर फरारी काटी। पुलिस पूछताछ में यह भी पता चला है कि आरोपी ने कई बार नाबालिग के न चाहते हुए रेप किया।
मुकुल उसी ट्रेन में बैठता जो स्टार्ट टू एंड रहती थी, यानी ट्रेन जहां से शुरू होती, लास्ट में वहीं जाकर रुकती। वह हरिद्वार और अमृतसर के लिए सफर करता था। वह ट्रेन के टाइम से दो घंटे पहले ही स्टेशन पहुंच जाता था। खाली ट्रेन में मौका पाकर उसने नाबालिग से कई बार रेप किया। बस में सफर के दौरान मुकुल जंगल में ही उतर जाता था, यहां भी वह रेप करता।
सिविल लाइन थाना प्रभारी धीरज राज ने बताया कि परिजनों ने जब लड़की से बात की तो उसने दुष्कर्म की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो, रेप और अपहरण के तहत मामला दर्ज किया है।
मृतक के भाई बोले- सीबीआई जांच हो, और नाम सामने आएंगे
नर्मदापुरम जिले के पिपरिया में रहने वाले मृतक राजकुमार के भाई बाबू विश्वकर्मा परिवार के साथ जबलपुर में हैं। वे भी पुलिस के साथ घटनास्थल पर मौजूद रहे। बाबूलाल का कहना है कि आरोपी को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। उसे ये भी नहीं दिखा कि 8 साल के मासूम बच्चे को मार रहे हैं। इस दोहरे हत्याकांड में मुकुल अकेला नहीं बल्कि और भी कई लोग शामिल हैं। सीबीआई जांच होगी तो कई और लोग भी सामने आ सकते हैं।