जबलपुर। यहां मदन महल स्थित एक टेंट हाउस में देर रात भीषण आग लग गई, जिसमें टेंट हाउस का पूरा सामान जलकर खाक हो गया। आतिशबाजी से यहां आग लगने की आशंका जताई जा रही है। दमकल कर्मचारियों को आग पर काबू पाने के लिए दो घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी।
यहां प्रेमनगर गुरुद्वारे के पास स्थित टेंट हाउस में आग लगने की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति मच गई, क्योंकि आसपास पूरा इलाका रहवासी है। प्रतिबंध के बावजूद यहां आतिशबाजी की जा रही थी। आशंका जताई जा रही है कि इसकी वजह से ही यहां आग लगी है। घटना की जांच की जा रही है। दमकल की कई गाडिय़ों को यहां पर लगाया गया, इसके बाद आग पर काबू पाया जा सका। यहां लगी आग की घटना से बड़ी लापरवाही सामने आई है, क्योंकि जहां आग लगी, वह पूरा क्षेत्र सघन रहवासी है। ऐसे में घटना भीषण रूप ले सकती थी। दमकल कर्मियों के समय पर पहुंच जाने से बड़ी घटना टल गई।
जबलपुर
जबलपुर में टेंट हाउस में लगी भीषण आग, आतिशबाजी से आग लगने की आशंका, बड़ी लापरवाही सामने आई
- 27 Oct 2022