जबलपुर। जबलपुर में 3 साल की बच्ची से रेप का प्रयास किया गया। परिवार का आरोप है कि वे शिकायत करने घमापुर थाने पहुंचे तो पुलिस ने यह कहते हुए रिपोर्ट लिखने से मना कर दिया कि इससे बदनामी होगी। बच्ची की मां का आरोप है कि थाना प्रभारी ने उनसे कहा - ऐसा केस करा दो कि आरोपी ने तुम्हारा हाथ पकड़ा है।
बच्ची की मां को थाने से बाहर करने की जानकारी जब मोहल्ले के लोगों को मिली तो वहां भीड़ जुट गई। स्थानीय विधायक व पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया भी मौके पर पहुंच गए। लोगों ने नारेबाजी की। थाना प्रभारी को भी घेर लिया। हालात बिगड़ते देख चार अन्य थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंचा। तब जाकर भीड़ पर काबू पाया जा सका।
बच्ची के पड़ोस में रहता है आरोपी
बच्ची का परिवार घमापुर के हनुमानगढ़ी इलाके में रहता है। गुरुवार शाम बच्ची घर के अंदर अकेली सो रही थी। पड़ोस में रहने वाला कालू घर के अंदर घुस गया। अंदर से दरवाजा बंद कर दिया। इतने में बच्ची की बड़ी मां की उस पर नजर पड़ गई। उन्होंने शोर मचाया तो वह भाग निकला। बच्ची की मां भी आवाज सुनकर घर पहुंची। मां का कहना है कि बच्ची के शरीर पर कपड़े नहीं थे।
जबलपुर
जबलपुर में बच्ची से रेप अटैम्प्ट, टीआई ने मां से कहा- शिकायत से बदनामी होगी, अपना हाथ पकड़ने का केस दर्ज कराओ
- 24 Feb 2024