Highlights

जबलपुर

जबलपुर हवाला कांड के तार भोपाल से जुड़े

  • 05 Jul 2021

जबलपुर। रेल सुरक्षा बल की जबलपुर पोस्ट ने शनिवार 3 जुलाई को हवाला के 50 लाख 94 हजार रुपए जब्त किए। अब इसकी जांच आयकर विभाग कर रही है। प्रारंभिक छानबीन में भोपाल और सतना के दो कारोबारियों का नाम सामने आए हैं। भोपाल का कारोबारी जहां दवा व्यवसायी है, वहीं सतना के कारोबारी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं आई है। गिरफ्त में आए राजेश पाल के पास से मिले मोबाइल नम्बरों के आधार पर मामले की जांच चल रही है।
आयकर विभाग की जांच में सामने आया कि भोपाल निवासी चेतन जसवानी ने ही ढाई हजार प्रति ट्रिप का लालच देकर राजेश पाल को पैसे लेने जबलपुर भेजा था। चेतन दवा कारोबार से जुड़ा है। वहीं राजेश को जबलपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर छह के बाहर बैग देने वाला सतना निवासी सुदामा है। सुदामा सतना से पैसे लेकर जबलपुर आया था। भोपाल से चेतन लगातार राजेश को मोबाइल पर गाइड कर रहा था।