इंदौर। जमीन की तालसाजी कर लाखों रुपए ऐंठने के मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज की है। आरोप है कि जिस जमीन को पहले बेच दिया गया था, उसी जमीन को दोबारा बेचकर रुपए ले लिए। निखिल सेदानी ने तेजाजी नगर थाने और आजाद नगर एसीपी को शिकायत में बताया कि ग्राम लिंबोदी स्थित सर्वे नंबर 286/3 का सौदा जमीन के मालिक राजेंद्र भंडारी और रेशमाबाई से 2021 में पांच करोड़ 15 लाख रूपए में किया था। इसके बाद अनुबंध कर 50 लाख रूपए दिए और जाहिर सूचना दी। इसके बाद पता चला कि उक्त जमीन भंडारी ने 2018 में किसी गुप्ता को बेच दी थी। निखिल जब भंंडारी के पास पहुंचा और बेची हुई जमीन दोबारा बेचने की बात कही तो वह कहने लगा कि इसका निराकरण कर देगा लेकिन आज तक न तो जमीन की रजिस्ट्री की और न ही रूपए लौटाए। तेजाजी नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
निगम के सेवानिवृत्त अफसर के बेटे को किया बाउंडर ओवर
इंदौर। महिला के साथ मारपीट करने और उसे घर से बेदखल करने वाले नगर निगम के एक रिटायर्ड अफसर के बेटे को एसीपी विजयनगर कृष्णलालचंदानी ने एक साल के लिए बाउंडओवर किया है। सिंगापुर टाउनशिप निवासी मेधा गोगड़े ने विजय नगर एसीपी को शिकायत की थी कि उसके पति सागर पिता बसंत गोगड़े ने उसे घर से निकाल दिया है और मारपीट की थी। इसको लेकर रिटायर्ड अधिकारी का बेटा जेल भी जा चुका है। हाल ही में महिला की ओर से एक और शिकायत की गई थी इसमें कहा गया था कि सागर उसे लगातार धमका रहा है शांति भंग न हो इसको ध्यान में रखते हुए विशेष कार्यपालक मजिस्ट्रेट ने सागर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे एक साल के लिए बाउंडओवर किया है।
संदिग्ध हालत में मौत
इंदौर। नेमावर रोड के नजदीक रहने वाले एक व्यक्ति की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार मृतक का नाम संजू पिता नाथू लाल निवासी नेमावर रोड पुलिस आजाद नगर है। साडू मेहरबान के अनुसार संजू को पेट दर्द और उल्टी हुई तो उसे वह अस्पताल लेकर पहुंचा। डॉक्टर ने अगले दिन जांच के लिए आने को कहा था। संजू को दोबारा घर लेकर आए। रात को ही उसकी तबीयत बिगड़ी ,उसे फिर से अस्पताल ले गए तब तक उसकी मौत हो गई थी। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल सकेगा कि मौत किन कारणों से हुई है।
हॉस्टल की बिल्डिंग से गिरा युवक, हालत गंभीर
इंदौर। मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल की बिल्डिंग से देर रात एक युवक गिर गया, उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। हॉस्टल की बिल्डिंग का निर्माण काम चल रहा है। बताया जा रहा है वह वहीं पर काम कर रहा था। गुरुवार की रात वह निर्माणाधीन बिल्डिंग में ऊपर सो रहा था। देर रात बारिश होने की वजह से वह नीचे उतरने लगा तभी ऊपर से नीचे आ गिरा। हॉस्टल की कैंटीन में काम करने वाले कमलेश ने उसे बड़े अस्पताल पहुंचाया था। उसका नाम मुजम्मिल सामने आया है। वह कहां का रहने वाला है यह पता नहीं लग पाया है। फिलहाल घायल का बड़े अस्पताल में इलाज जारी है।
युवक पर प्राणघातक हमला
इंदौर। एक युवक पर शुक्रवार की शाम बदमाश ने प्राणघातक हमला कर दिया। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। उसे नजदीक के अस्पताल ले भर्ती कराया गया है। हीरानगर पुलिस ने बताया िक घटना कौशल्यापुरी की है। यहां पर अनुराग नाम के लडक़े पर शुक्रवार शाम बदमाश पीयूष निवासी नंदानगर ने चाकू से हमला कर दिया था। उसे बरोड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस मामले जांच कर रही है। इधर आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस के मुताबिक अनुराग के परिवार के लोगो की भी जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस का कहना है कि घायल के बयान के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि आखिरकार किन कारणों के चलते बदमाश ने उस पर हमला किया।