Highlights

इंदौर

जमीन की धोखाधड़ी, फरियादी पुलिस की शरण में

  • 30 Jan 2024

इंदौर। शहर में कथित भूमाफियाओं द्वारा डायरी में प्लाट देने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इसी क्रम में लसूडिया थाना क्षेत्र में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है जिसमें फरियादी से प्लॉट के नाम पर लाखों रुपए ले लिए और उसके बाद ना तो प्लाट दिया और ना ही रुपए वापस कर रहा है। परेशान होकर फरियादी ने पुलिस की शरण ली। दरअसल, फरियादी श्रीनाथ पांडे ने बताया कि उसने आदित्य बागरेचा पिता राजेश नामक युवक से महालक्ष्मी नगर में स्थित प्लॉट का सौदा किया था, जिन्होंने अलग-अलग किस्तों में प्रॉपर्टी होकर आदित्य को 20 लख रुपए दिए थे और उनसे वादा किया था कि मेगा सिटी में उन्हें एक प्लॉट दिला दिया जाएगा, लेकिन कुछ समय बाद आरोपी ने रुपए लेकर फरियादी को कहा कि आपका प्लॉट चेंज कर दिया गया है। आपको प्लॉट जैन दिवाकर कॉलोनी में दिया जाएगा, लेकिन समय बीत जाने के बाद भी आरोपी आदित्य बागरेचा ने ना तो प्लाट दिया ना ही रुपए वापस दिए। जब फरियादी ने कानूनी कार्रवाई की बात की तो आदित्य बागरेचा द्वारा दो चेक दे दिए, लेकिन जब उन्हें बैंक में बुलाने के लिए डाला तो वह बाउंस हो गया। जब फरियादी ने आरोपी को पेमेंट देने के लिए कहा तो उसे अपशब्द भी कहे, जिसका एक शिकायती आवेदन लसूडिय़ा थाने पर भी दिया है, लेकिन थाने की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जिसे लेकर सोमवार को फरियादी एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह के पास पहुंचे और उन्होंने अपना शिकायती आवेदन दिया है। वहीं एडिशनल डीसीपी ने जल्द कानूनी कार्रवाई करने के लिए उन्हें आश्वासन दिया है।