Highlights

इंदौर

जमीन के नाम पर 13 लाख की धोखाधड़ी,  एक जमीन का दो लोगों से कर दिया सौदा

  • 25 Aug 2021

इंदौर। एक जमीन का दो लोगों से सौदा कर लाखों रुपए की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है।
भंवरकुआ पुलिस के अनुसार एमजी रोड क्षेत्र में रहने वाले महेश पुत्र डोंगरलाल राठी ने 13 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में दो के खिलाफ धोखाधड़ी का केस र्दज कराया है। महेश पुलिस को बताया कि आरोपित मुकेश परियानी निवासी भोलाराम उस्ताद मार्ग और राज परियानी निवासी छोटी ग्वालटोली से 27 मई 2015 को शिवकुटी ग्राम निहालपुर मुंडी में 13 लाख दो हजार रुपये में जमीन का सौदा किया था। नगद रुपये देने के बावजूद अब तक आरोपितों ने रजिस्ट्री नहीं की। बार-बार कहने के बाद भी जब जमीन की रजिस्ट्री नहीं की गई तो उन्होंने जमीन के दस्तावेज निकलवाए। इस दौरान पता चला कि दोनों आरोपितों ने मिलकर जमीन किसी नीलेश दरियानी को बेच दी है। आरोपितों से रुपये मांगे तो पहले उन्होंने रुपये वापस करने की बात की। बाद में आरोपित रुपये देने के नाम पर बहाने बाजी करने लगे। इसके बाद उन्होंने रुपये देने से साफ इनकार कर दिया। मामले में फरियादी ने एक महीने पहले शिकायत की थी, जिसके बाद पुलिस ने मंगलवार को केस दर्ज कर लिया है। आरोपित फरार हैं, पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है।