Highlights

भिण्ड

जमीन खरीदने की रंजिश पर जानलेवा हमला

  • 25 Jul 2022

भिंड के मौ में महिला पर कट्टे से मारी गोली, पीडि़ता ग्वालियर रेफर
भिंड। भिंड के मौ थाना क्षेत्र के ग्राम बमरोली गांव में एक महिला के ऊपर कट्टे से फायर कर जान लेवा हमला किया। हमले का कारण महिला के पति ने छह महीने पहले आरोपी के रिश्तेदार की जमीन खरीदी थी। ये जमीन को आरोपी पक्ष खरीदना चाहता था। जमीन न खरीद पाने की मंशा से आरोपी पक्ष ने महिला के साथ गाली गालौज कर कट्टे से जानलेवा हमला कर दिया।
मौ थाना प्रभारी संजीव तिवारी के मुताबिक रमाबाई पत्नी मनोज सिंह रात के समय घर में थी। उसका पति किसी काम से ग्वालियर गया था। इसी समय गांव के नारायण सिंह उनके पुत्र प्रमोद और राजबहादुर ने आकर विवाद शुरू करते हुए गाली गलौज करने लगा। विवाद का कारण फरियादी पक्ष ने बताया कि नारायण का मामा का लड़का गोपाल की जमीन आरोपी पक्ष के खेतों के पास में थी। गोपाल ने ये जमीन मुझे छह महीने बेच दी। इस जमीन का सौदा आरोपी पक्ष स्वयं करना चाहता था। जमीन के मालिक गोपाल ने जब ये जमीन अपने रिश्तेदारों को नहीं दी। इस बात को लेकर नारायण सिंह का परिवार मेरे परिवार से रंजिश मानने लगा था। इसी बात को लेकर एक बार फिर रात के समय विवाद किया और राजबहादुर ने जान से मारने की नीयत से कट्टे से फायर किया। गोली सीधे महिला की पीठ में जा लगी। पहले महिला को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया। इसके बाद उसे सीधे ग्वालियर रेफर किया गया।