इंदौर। करोड़ों की जमीन घोटाले में लिप्त फरार आरोपियों की एसआईटी द्वारा लगातार तलाश की जा रही है। एक आरोपी दीपेश वोरा (जैन) को एसआईटी ने धुलिया से गिरफ्तार किया था। उसे गुरुवार को टीम इंदौर ले आई। एमआइजी पुलिस ने दीपेश को अयोध्यापुरी जमीन घोटाले में रिमांड पर ले लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी पत्नी दीपा की मदद से राजस्थान, गुजारत और महाराष्ट्र के धार्मिक स्थलों पर फरारी काटना बता रहा है।
सर्व सुविधानगर निवासी दीपेश पिता महेंद्र जैन (45) पर एमआइजी थाना में अयोध्यापुरी और खजराना थाना में पुष्प विहार जमीन घोटाले में केस दर्ज है। दोनों थानों में दर्ज प्रकरणों में उस पर 40 हजार रुपये का इनाम भी घोषित हो चुका है। दीपेश ने पूछताछ में बताया कि प्रकरण दर्ज होने के दो दिन पहले ही उसके जीजा दीपक माद्दा ने बता दिया था कि कार्रवाई होने वाली है। इस पर 15 फरवरी को पत्नी के साथ कार से मोहनखेड़ा (धार) चला गया। पुलिस के छापों की जानकारी मिली तो वहां से बड़ौदा, मणिलक्ष्मी सहित गुजरात के धार्मिक स्थानों की यात्राएं करता रहा। वहां दो-तीन दिन रुककर राजस्थान में चला गया।
किराए के कमरे में रहने लगा था
पांच मार्च को रिश्तेदारों की मदद से धुलिया पहुंचा और प्रमोदनगर में तीन हजार रुपये महीने पर रूम ले लिया। इधर दीपक के पीछे लगी एसआईटी को पालीताना से दीपेश के मोबाइल नंबर मिल गए, जिसके आधार पर वह धुलिया जा पहुंची। जैसे ही पुलिस ने उसे पकड़ा वह पत्नी के साथ फूट-फूटकर रोने लगा। गौरतलब है कि इन्हीं मामलों में दीपक जैन उर्फ माद्दा सहित कई अन्य आरोपी फिलहाल फरार चल रहे हैं। वहीं सुरेन्द्र संघवी, प्रतीक संघवी सहित कुछ ने अग्रिम जमानत ले रखी है।
इंदौर
जमीन घोटाले का आरोपी रिमांड पर, पत्नी की मदद से फरारी काटना बताया
- 18 Jun 2021