Highlights

इंदौर

जमीन पर नोट गिरने का झांसा देकर रुपयों से भरा बैग गायब

  • 17 Jun 2024

इंदौर । दो बदमाशों ने कलेक्शन करने वाले को जमीन पर गिरे नोट गिरने का झांसा दिया और उसका 73 हजार रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से ठगी करने वाले आरोपियों की तलाश कर रही है।
परदेशीपुरा पुलिस को अमरलाल पिता निचलदास नागदेव निवासी द्वारकापुरी ने शिकायत दर्ज करवाई कि वह एक्टिवा से किराना दुकान पर कलेक्शन करने पहुंचे थे । पाटनीपुरा मेनरोड स्थित कमल ट्रेडिंग से उन्होने 14 हजार रुपए का कलेक्शन किया जिसके बाद उनके बैग में कुल 73 हजार रुपये रखे हुए थे। वे जब वापस जाने के लिए एक्टिवा के पास पहुंचे और एक्टिवा के ऊपर बैग रखा तभी वहां एक युवक पहुंचा। युवक ने उनसे कहा कि आपके नोट नीचे गिर रहे हैं जब अमरलाल ने नीचे देखा तो कुछ नोट सडक पर गिरे हुए देखे। वे नोट उठाने लगे उसी दौरान एक अन्य युवक ने बैग गायब कर दिया।
पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने रैकी कर वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने वारदात करने के लिए कुछ नोट सडक पर पटक दिए और उसके बाद नोटों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस ने दावा किया है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।