बड़ा बांगड़दा में जमीन लेने के लिए विवि प्रबंधन अधिकारी जल्द मिलेंगे कलेक्टर-निगमायुक्त से
इंदौर। देवी अहिल्या विवि ने तक्षशिला परिसर में भंवरकुआं थाने, मंदिर और पानी की टंकी के लिए प्रशासन को जमीन देने का तो फैसला कर लिया है। लेकिन अब विवि प्रबंधन भी प्रशासन से बड़ा बांगड़दा पर जमीन लेने के लिए कवायदें तेज करने वाला है। जिसके चलते आगामी दिनों में विवि के अधिकारी इस संबंध में प्रशासन से चर्चा करेंगे।
गौरतलब है कि भंवरकुआं चौराहे पर बने भंवरकुआं थाना, मंदिर और पानी की टंकी के लिए प्रशासन ने विवि प्रबंधन से तक्षशिला परिसर में जमीन मांगी थी, जिसका मुद्दा शुक्रवार को हुई कार्यपरिषद की बैठक में रखा गया था। हालांकि जमीन ना देने के लिए मप्र कांर्गेस कमेटी के प्रतिनिधि मंडल ने हंगामा भी किया था। लेकिन हंगामें के बाद भी कार्यपरिषद की बैठक में कार्यपरिषद सदस्यों ने मिलकर शहरहित में फैसला लेते हुए प्रशासन को जमीन देने का निर्णय लिया था। हालांकि इस निर्णय के साथ ही विवि ने प्रशासन से भी कुछ सहयोग मांगा, जिसमें बड़ा बांगड़दा में विवि को जमीन देने, पानी, सफाई सहित अन्य बातें शामिल हैं। तक्षशिला परिसर में जमीन देने के साथ ही अब विवि प्रबंधन प्रशासन से बड़ा बांगड़दा में जमीन लेने के लिए कवायद तेज करने वाला है। इसके लिए विवि के अधिकारी जल्द ही प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर इस विषय पर चर्चा करेंगे। देवी अहिल्या विवि की कुलपित डॉ. रेणु जैन ने कहा कि बड़ा बांगड़दा में जमीन के लिए आगामी माह में कलेक्टर और निगमायुक्त के साथ बैठक कर चर्चा की जाएगी।
कांग्रेस ने जताया था विरोध
उल्लेखनीय है कि तक्षशिला परिसर में थाने, मंदिर और पानी की टंकी के लिए प्रशासन को जमीन ना देने का विरोध मप्र कांग्रेस कमेटी ने किया था। इसके चलते एक प्रतिनिधि मंडल ने कुछ दिनों पहले ज्ञापन भी सौंपा था। जिसके बाद शुक्रवार को कार्यपरिषद की बैठक में हंगामा भी किया था।
इंदौर
जमीन लेने के लिए तेज होगी कवायद
- 27 Sep 2021