चंद्रपुर. जमीन को लेकर हुए झगड़े में एक शख्स ने अपने सगे बड़े भाई और भाभी की हत्या कर दी. दोनों भाइयों के बीच जमीन को लेकर अक्सर विवाद होता रहता था. भाई-भाभी की हत्या करने का यह मामला महाराष्ट्र का है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डबल मर्डर का यह मामला महाराष्ट्र के चंद्रपुर में सावली तहसील के गायडोंगरी गांव में सामने आया है. 62 साल के मनोहर गुरुनुले और 52 वर्षीय धनराज गुरुनुले दोनों सगे भाई थे. दोनों के बीच पैतृक जमीन को लेकर आए दिन विवाद होता रहता था. मंगलवार को भी दोनों भाइयों के बीच जमीन को लेकर झगड़ा हुआ.
इस दौरान छोटे भाई धनराज गुरुनुले ने बड़े भाई मनोहर गुरुनुले पर जमीन खोदने वाले सब्बल (सरिया) से हमला बोल दिया. गुस्से में धनराज ने मनोहर पर एक के बाद एक कई वार किए. खून से लथपथ मनोहर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
पति को बचाने आई मनोहर की पत्नी शारदा (50) को भी सब्बल से मार कर गंभीर घायल कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद धनराज मौके से भाग गया. गंभीर घायल शारदा को पहले सावली और बाद में गढ़चिरौली जिला के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन शारदा की इलाज के दौरान मौत हो गई.
साभार आज तक
महाराष्ट्र
जमीन विवाद को लेकर हुआ झगड़ा - छोटे ने बड़े भाई और भाभी की कर दी हत्या
- 07 Sep 2022