Highlights

राज्य

जमानत पर था एएसआई  को कुचलने वाला

  • 20 Jan 2024

एसपी बोले- सिरफिरा है, चोरी के मामले में एक हफ्ते पहले ही जेल से छूटा है
छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा में एएसआई  को बोलेरो से रौंदने वाला आरोपी जमानत पर जेल से छूटकर आया था। एसपी विनायक वर्मा ने बताया, आरोपी पर अमरवाड़ा थाने में ट्रैक्टर चोरी का केस दर्ज है। इसी मामले में एक सप्ताह पहले ही जेल से छूटा था। उस पर नरसिंहपुर में गांजा तस्करी और एक्सीडेंट की एफआइआर भी दर्ज है।
एसपी विनायक वर्मा ने बताया, आरोपी लोकजीत सिंह सिरफिरा है। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त एएसआई  नरेश शर्मा बगल में हट गए थे, इसके बाद भी आरोपी ने उनके ऊपर वाहन चढ़ाकर हत्या की। आरोपी करोड़पति है। वह गाडरवाड़ा का रहने वाला है। उसके परिवार के पास 50-55 एकड़ जमीन है।
ये है पूरा मामला-
गुरुवार सुबह आरोपी लोकजीत सिंह मजदूरों को लेने परासिया गया था। इससे पहले छिंदवाड़ा में उसने पेट्रोल पंप पर बोलेरो वाहन में डीजल भरवाया और रुपए दिए बिना गाली-गलौज करते हुए भागने लगा। आरोपी नशे में था। पुलिस ने चेक पॉइंट लगाकर उसे पकड़ना चाहा। अरक नरेश शर्मा ने बोलेरो के सामने आकर रुकने को कहा, लेकिन आरोपी स्पीड कम करने की जगह बोलेरो चढ़ाते हुए भाग गया। कुछ दूरी पर जाकर बोलेरो वाहन पलट गया। पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
पुलिस का कहना है कि जिस समय आरोपी ने यह एक्सीडेंट किया वह पूरी तरह से होश में था। उसने जानबूझकर घटना को अंजाम दिया है। कलेक्टर मनोज पुष्प और एसपी विनायक वर्मा ने परोपकार निधि के तहत एक लाख रुपए की तत्काल सहायता राशि परिजन को सौंपी।