जम्मू। जम्मू संभाग के अतंरराष्ट्रीय सीमा पर हलचल दिखने के बाद सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन चलाया। पूरे आईबी पर अलर्ट जारी किया गया है। लगातार गश्त जारी है।
आरएस पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास संदिग्ध लाइट दिखने पर सुरक्षा बल अलर्ट हो गए। जांच में वह पाकिस्तानी हेलिकॉप्टर निकला जो घराना पंचायत के गांव अब्दाल में रेकी के मकसद से आया था।
जवानों ने रात के बाद सुबह भी आईबी पर तलाशी अभियान चलाया, लेकिन पर कुछ भी नहीं मिला है। सूत्रों के अनुसार रात को करीब एक घंटे तक अंतररारष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी क्षेत्र में लाइट चमकती रही। इस पर बीएसएफ ने सीमा पर तलाशी अभियान चलाया, लेकिन कुछ नहीं मिला।
मंगलवार सुबह के बाद बुधवार को भी पुलिस के साथ तारबंदी के साथ के इलाकों को खंगाला गया। सुरक्षा बल इसे पाकिस्तान क्षेत्र से हेलिकॉप्टर से भारतीय क्षेत्र में चल रही गतिविधियों की रेकी करने से जोड़कर भी देख रहे हैं।
हालांकि, इसे लेकर पुलिस व बीएसएफ ने कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की है। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि हो सकता है कि पाकिस्तानी हेलिकॉप्टर रेकी कर रहा हो।
साभार अमर उजाला
देश / विदेश
जम्मू-कश्मीर: आरएसपुरा आईबी पर रात में दिखी संदिग्ध लाइट
- 12 Jul 2023