जम्मू। जम्मू-कश्मीर में निजी स्वास्थ्य क्षेत्र को मजबूत बनाने के लिए मेडिकल हब बनाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए देश विदेश के निवेशकों को आकर्षित किया जा रहा है। उन्हें सरल प्रक्रिया के तहत जमीन आवंटन, सस्ती बिजली, प्रोत्साहन व अन्य दूसरी आकर्षक सुविधाएं दी जा रही हैं।
मेडिसिटी के लिए कई निवेशकों ने रुझान दिखाया है। श्रीनगर के सेमपुरा क्षेत्र में एक कंपनी ने पचास बिस्तर वाले नर्सिंग स्कूल, मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के लिए 500 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव भेजा है। इस क्षेत्र में मेडिसिटी के लिए 500 कनाल जमीन को रखा गया है, जिसमें एक साथ 10 अस्पताल का निर्माण करने की क्षमता है। इसके साथ जम्मू संभाग में विजयपुर स्थित एम्स के साथ भी मेडिसिटी पर काम किया जा रहा है।
200 कनाल भूमि उद्योग विभाग को हस्तांतरित
हाल ही में प्रदेश सरकार ने कश्मीर में चिकित्सा पर्यटन को विकसित करने के लिए 200 कनाल भूमि पुलवामा जिले में मेडिसिटी बनाने के लिए उद्योग एवं वाणिज्य विभाग को हस्तांतरित की है। मेडिसिटी में देशभर के बड़े अस्पताल प्रबंधन अपनी शाखाएं स्थापित करेंगे। पुलवामा जिले में ही एम्स भी निर्माणाधीन है।
राज्य
जम्मू-कश्मीर को मेडिकल हब बनाने की तैयारी
- 01 Sep 2021