सोपोर। जम्मू कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में महिलाओं की सक्रियता बढ़ती नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें सोपोर के सीआरपीएफ बंकर के सामने हिजाब पहनकर आई एक महिला ने पेट्रोल बम फेंका। रिपोर्ट्स के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें यह महिला बैग से पेट्रोल बम निकालकर फेंकती नजर आ रही है। वीडियो में पेट्रोल बम से बंकर में लगी आग को बाद में सीआरपीएफ कर्मी बुझाते नजर आ रहे हैं।
लश्कर के 2 दहशतगर्द ढेर
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मंगलवार देर रात मुठभेड़ हुई। श्रीनगर के रैनावारी इलाके में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकियों को मार गिराया। इनकी पहचान रईस अहमद भट और बिजबेहरा के हिलाल आह राह के रूप में हुई है। रईस अहमद वैली मीडिया सर्विस नाम से न्यूज एजेंसी चलाता था। वहीं हिलाल सी कैटेगरी का आतंकी था। आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि दोनों हत्याओं सहित कई हालिया आतंकी हमलों में शामिल थे। इनके पास से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। इलाके में सर्च आॅपरेशन जारी है।