Highlights

देश / विदेश

जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को किया ढेर, दूसरे को घेरा

  • 05 Sep 2023

जम्मू. जम्मू-कश्मीर के रियासी इलाके में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है. इसके अलावा एक आतंकवादी को घेर लिया है, जिसके साथ मुठभेड़ जारी है. इस दौरान दो जवान घायल हुए हैं. इनमें एक सेना और दूसरा पुलिस का जवान है. इससे पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से ट्वीट कर बताया गया था कि रियासी इलाके में मुठभेड़ शुरू हुई है. पुलिस को मिले इनपुट के आधार पर दो आतंकियों को घेर लिया गया है. यह मुठभेड़ चासना के तुली इलाके की गली सोहाब में चल रहा है. इससे पहले बीते अगस्त में ही ही पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच एनकाउंटर हुआ था, जिसमें दो आतंकी मारे गए थे. उन आतंकियों में से एक लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर था. 
साभार आज तक