Highlights

उत्तर-प्रदेश

'जय श्रीराम' लिखने पर टीचर ने छात्र के चेहरे पर डाला व्हाइटनर

  • 05 Dec 2023

गाजियाबाद. यूपी के गाजियाबाद स्थित एक मिशनरी स्कूल से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां 7वीं कक्षा के एक छात्र द्वारा डेस्क पर 'जय श्रीराम' लिखने के चलते महिला टीचर अपना आपा खो बैठी. उसने गुस्से में छात्र के मुंह पर व्हाइटनर लगाकर भरी क्लास में उसे अपमानित किया. जैसे ही इसकी सूचना घरवालों और हिंदूवादी संगठनों को लगी, उन्होंने स्कूल के बाहर बवाल काट दिया. मौके पर भारी पुलिस बल भी पहुंच गया. मामले की शिकायत स्कूल प्रबंधन से की गई, जिसके बाद आरोपी टीचर को बर्खास्त कर दिया गया. 
बता दें कि पूरा मामला गाजियाबाद के थाना मसूरी इलाके में स्थित होली ट्रिनिटी नाम के मिशनरी स्कूल का है. जहां पढ़ने वाले कक्षा सात के छात्र  इशांत चौहान के साथ महिला टीचर ने बुरा व्यवहार किया. इशांत का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने क्लास में अपनी डेस्क पर 'जय श्री राम' लिख दिया था.
साभार आज तक