जयपुर. राजस्थान के जयपुर में बुधवार को केमिकल ट्रांसफार्मर बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. इसके बाद एक-एक कर दर्जनों ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट होने लगे. आग की लपटें देख औद्योगिक क्षेत्र में लोग दहशत में आ गए. आग इतनी भीषण थी कि लपटों का धुआं करीब 2 किलोमीटर दूर तक उठता दिखाई दिया. सूचना मिलते ही मौके पर करीब एक दर्जन दमकल गाड़ियां पहुंची. दमकलकर्मियों ने करीब डेढ़ घंटे में आग पर काबू पा लिया. मुख्य अग्निशमन अधिकारी गौतम लाल ने बताया कि विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र के रोड नंबर-9 स्थित श्रीनाथ केबल एंड ट्रांसफार्मर मैन्युफैक्चरिंग में आग लगने की सूचना बुधवार शाम 6 बजे मिली.
साभार आज तक
जयपुर
जयपुर में केमिकल ट्रांसफार्मर बनाने वाली फैक्ट्री में आग का तांडव
- 11 Jul 2024