जयपुर। राजस्थान के जयपुर में शुक्रवार तड़के भूकंप के एक के बाद एक तीन झटके महसूस किए गए। तीनों ही झटके एक घंटे के अंदर आए। डर के मारे लोग सड़कों पर आ गए। एक-दूसरे को फोन करके हालचाल पूछने लगे। भूकंप की तीव्रता 4.4 रही। नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी की वेबसाइट के मुताबिक, पहला भूकंप सुबह 4:09 बजे आया। दूसरा 4:22 और तीसरा 4:25 पर महसूस किया गया। पुलिस कंट्रोल रूम का कहना है कि भूकंप के दौरान किसी तरह के जानमाल या संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचा है।
शुरुआती जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र अरावली की पहाड़ियां है। रिचटर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.4 रही। राजधानी जयपुर और उसके आसपास के इलाकों में शुक्रवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए। झटकों की तीव्रता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसने सोते हुए लोगों की नींद तोड़ दी और वे घरों से बाहर निकलकर सड़क पर आ गए।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
जयपुर
जयपुर में तीन बार हिली धरती
- 21 Jul 2023