नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम अब अपनी अगली चुनौती के लिए तैयार है। टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के ग्रुप स्टेज में मिली हार के बाद अब उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ द्विपक्षीय टी-20 श्रृंखला खेलनी है। न्यूजीलैंड की टीम इसी महीने भारत का दौरा करेगी और यहाँ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। सीरीज का पहला मुकाबला 17 नवंबर को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत में लंबे समय बाद क्रिकेट श्रृंखला खेली जाएगी, ऐसे में प्रशंसकों के बीच स्टेडियम में एंट्री को लेकर उत्सुकता बनी हुई है। ऐसे में राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) की तरफ से इस संबंध में अहम जानकारी सामने आई है। आरसीए के सचिव महेंद्र शर्मा ने मंगलवार को बताया कि जिन लोगों को कोविड-19 का कम से कम एक बार टीका लगा है, उन्हें भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाले पहले टी-20 मैच के लिए स्टेडियम में बैठने की अनुमति दी जाएगी। यही नहीं दर्शकों के लिए एक निगेटिव आरटी-पीसीआर कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट दिखाना भी अनिवार्य भी होगा।
खेल
जयपुर में होगा पहला टी-20 मुकाबला

- 11 Nov 2021