इंदौर। जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन (जयस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकेश मुजाल्दा पर एफआइआर दर्ज करने से नाराज जयस-अजाक्स, भीम आर्मी सहित विभिन्न आदिवासी संगठनों इंदौर पुलिस आयुक्त कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। आयुक्त मकरंद देऊस्कर को ज्ञापन सौंप कर जांच की मांग की।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के गणवेश की आपत्तिजनक फोटो साझा करने पर एमजी रोड पुलिस ने मुजाल्दा पर आपराधिक प्रकरण दर्ज किया था। मंगलवार को जयस, अजाक्स, भीम आर्मी, आदिवासी एकता परिषद, गौंड महासभा, जय आदिवासी सेना, आदिवासी आकाश, जय औंकार भिलाला समाज, कोरकू समाज विकास समिति और उरांव समाज सरना संस्कृति समिति सहित विभिन्न आदिवासी संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ता पलासिया स्थित पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे। उन्होंने पिछले कुछ महीनों में प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आदिवासियों के साथ हुई घटनाओं का जिक्र कर प्रदर्शन किया।
एफआइआर निरस्त करने की मांग
जिला अध्यक्ष (अजाक्स) करण भगत ने आरोप लगाया कि आदिवासी कार्यकर्ता समाज की पीड़ा भी इंटरनेट मीडिया पर व्यक्त नहीं कर सकते। पोस्ट करने पर पुलिस एफआइआर दर्ज कर लेती है। पदाधिकारियों ने आयुक्त मकरंद देऊस्कर को ज्ञापन सौंप एफआइआर निरस्त करने की मांग की।
इंदौर
जयस अध्यक्ष पर एफआइआर के विरोध में इंदौर में आदिवासी संगठनों का प्रदर्शन
- 12 Jul 2023