इंदौर। कई दिनों से हो रही बारिश का असर दिखने लगा है। बारिश से नगर की कई सड़कों पर गड्ढे बढ़ गए हैं। इसके कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर लगातार रुक-रुक कर हो रही रिमझिम बारिश से फसलों को जीवन मिल गया है। बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए हैं वहीं नदी-नालों का जलस्तर भी बढ़ रहा है।
हर साल बारिश में सागौर रोड व इंदौर-धार रोड का नगरीय हिस्सा जर्जर हो जाता है। इस बार भी इन मार्गो पर बड़े-बड़े गड्ढे उभर आए हैं। इनमें पानी भरा होने से वाहन चालकों को गड्ढे की गहराई का अनुमान नहीं हो पाता इसके कारण परेशानी हो रही है। नगर के पुरा बाजार में प्रतिमा स्थल चौराहे पर सड़क के बीचोबीच लंबा और गहरा नाली जैसा गड्ढा कई दिनों से बना हुआ है। इस गड्ढे में से वाहन चालकों के लिए वाहन निकालना मुश्किल भरा साबित हो रहा है, वहीं राहगीरों को निकलने में परेशानी उठानी पड़ रही है। ग़ड्ढे के करण वाहन चालक वाहन सहित गिरकर घायल हो रहे हैं। नगर परिषद इस गड्ढे को भरवाने हेतु ध्यान नहीं दे रही है जिससे रहवासियों में परिषद के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है।
इंदौर
जर्जर सड़कों के कारण वाहन चालक परेशान
- 26 Jul 2021