Highlights

इंदौर

जर्जर सड़क को लेकर ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

  • 29 Jul 2021

इंदौर।  जर्जर सड़क को दुरुस्त करने को लेकर देपालपुर के एक गांव के ग्रामीणों ने कल चक्का जाम कर दिया। इसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन देने के पश्चात चक्का जाम समाप्त करवाया।
देपालपुर के निकट अष्ट ग्राम गोकलपुर कोठी से बडऩगर तक का मार्ग अत्यंत ही जीर्ण शीर्ण अवस्था में है, जिसके कारण ग्रामीणों को आने जाने में काफी दिक्कत होती है। कई बार तो उनके वाहन गड्ढों में उतरने के पश्चात दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं तथा कई बार क्षतिग्रस्त हो जाते। कई बार तो किसानों को अपने ट्रैक्टर तक फंसे हुए वाहन को निकालने के लिए लाना पड़ते हैं, विगत दिनों सड़क को दुरुस्त करने के लिए ग्रामीणों द्वारा शासन प्रशासन को चेतावनी दी गई थी।
लेकिन उसके पश्चात भी शासन-प्रशासन ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया, जिसके चलते ग्रामीणों को चक्का जाम करने के लिए मजबूर होना पड़ा। सुबह से लगे चक्का जाम के कारण देपालपुर उज्जैन मार्ग पर 1 किलोमीटर लंबी वाहनों की कतार लग गई। वाहन चालकों व यात्री बसों को काफी परेशानी उठाना पड़ी, चक्का जाम की खबर शासन प्रशासन को मिली जिस पर तहसीलदार बजरंग बहादुर थाना प्रभारी मीणा करनावत चक्का जाम स्थल पर पहुंचे जहां पर ग्रामीणों से विचार विमर्श कर तत्काल जेनस एंड मार्ग पर मोरम डालने का कार्य प्रारंभ किया। इसके बाद चक्काजाम समाप्त किया।