Highlights

इंदौर

जरूरतमंद व्यक्तियों के जीवन रक्षा के लिए रक्तदान का महा अभियान 29 मई को

  • 27 May 2023

इंदौर।  इंदौर गौरव महोत्सव के तहत आगामी 29 मई सोमवार को रक्तदान का महा अभियान चलाया जाएगा। इस दिन इंदौर में लगभग 32 जगहों पर शिविर आयोजित किए जायेंगे। इन शिविरों में 14 हजार से अधिक ब्लड यूनिट एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है। यह शिविर विभिन्न औद्योगिक संगठनों, व्यापारिक एवं व्यवसायिक संस्थाओं, शैक्षणिक संस्थानों, सामाजिक तथा धार्मिक संगठनों, स्वयं सेवी संस्थाओं आदि के माध्यम से आयोजित किए जायेंगे। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने इंदौर शहर वासियों से अपील की है कि उक्त शिविरों में पहुंचकर रक्तदान करें। रक्तदान महादान है। रक्तदान से कई जरूरतमंदों के जीवन की रक्षा की जा सकती है। रक्तदान का यह महा अभियान कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी की पहल पर हो रहा है। बताया गया कि एसोसिएशन आॅफ इण्डस्ट्रीज मध्यप्रदेश की पोलो ग्राउंड और पालदा संस्था द्वारा पोलो ग्राउंड में शिविर आयोजित किया जाएगा। इसी तरह आशा कन्फेक्शनरी, प्रेम टेक्सटाईल, जश इंजीनियरिंग तथा आईटीएल द्वारा आशा कन्फेक्शनरी सांवरे रोड़ में, इण्डो जर्मन टूल, एडरोईट इण्डस्ट्रीज, कोहेनूर इंजीनियरिंग तथा मेटल प्रोसेसिंग यूनिट द्वारा इण्डो जर्मन टूल सांवेर रोड़ में, सेज युनिवर्सिटी द्वारा कॉलेज केंपस बायपास में, क्लॉथ मार्केट एसोसिएशन द्वारा सभागृह क्लॉथ मार्केट में, माहेश्वरी समाज द्वारा मुकुट मांगलिक भवन में, आई.पी.एस. एकेडमी द्वारा कॉलेज केंपस राजेन्द्रनगर में, अग्रवाल समाज द्वारा अग्रसेन भवन में, श्वेताम्बर जैन समाज द्वारा महावीर भवन राजवाड़ा में, आॅरियंटल युनिवर्सिटी द्वारा कालेज केंपस सांवेर रोड में, गुजराती कॉलेज द्वारा कॉलेज केंपस नसिया में,  अरविंदों कॉलेज द्वारा कॉलेज केंपस सांवरे रोड में, रंजीत हनुमान मंदिर तथा अन्नपूर्णा मंदिर द्वारा रंजीत हनुमान मंदिर परिसर में शिविर आयोजित किया गया है।