Highlights

इंदौर

जरा सी चूक और लग रहा फटका, सायबर अपराधी ठगोरे अलग-अलग तरीकों से कर रहे ठगी

  • 27 Feb 2023

क्राइम ब्रांच की फ्रॉड इंवेस्टीगेशन टीम लोगों को वापस दिला रही रुपए
इंदौर। इंटरने बैंकिंग सहित अन्य ऑनलाइन सेवाओं का उपयोग करने वालों के लिए यह खबर सावधान करने वाली हो सकती है, क्योंकि इन सेवाओं का उपयोग करने वालों की जरा सी चूक का फायर सायबर अपराधी उठाते हैं और उन्हें ठगी का मौका मिलते ही बैंक खातों से रुपए निकाल लेते हैं। ये हाईटेक ठगोरों अलग-अलग तरीकों से जालसाजी कर रहे हैं और इन्हें पकडऩा भी आसान नहीं है। हालांकि क्राइम ब्रांच की फ्रॉड इंवेस्टीगेशन टीम द्वारा समय पर शिकायत मिलने के चलते ठगी की राशि वापस दिलवाई जा रही है। हाल ही में इस टीम के पास 17 लोगों ने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी, जिनमें राशि वापस दिलवाई गई।
दरअसल तेजी से बढ रहे आन लाइन ठगी मामलों को लेकर पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने इस तरह के मामलों में तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद एडिशनल कमिश्नर ,क्राइम राजेश हिंगणकर के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा ऑनलाईन ठगी एवं सोशल मीडिया संबंधी अपराधो की रोकथाम के लिए क्राइम ब्रांच की फ्राड इनवेस्टीगेशन टीम को सक्रिय किया गया। टीम ने आन लाइन के 17 मामलों में आवेदकों को 8 लाख रुपए की ठगी गई राशि रिफंड करवाई।
  प्रोडक्ट बेचने के नाम पर ठगा
 फरियादी अनिकेत ने क्राइम ब्रांच को शिकायत की थी कि एग्रीकल्चर प्रोडक्ट्स का काम करते हैं उनके द्वारा गूगल इंडिया वल्र्ड एक्सपर्ट कंपनी का कस्टमर केयर नंबर सर्च करते ठग व्यक्ति से संपर्क हुआ जिसके द्वारा विदेशों में प्रोडक्ट्स बेचने के नाम पर झूठा वादा करते हुए आनलाइन करीब &4 हजार रूपए प्रेमेंट प्राप्त कर ठगी की गई। शिकायत मिलने पर क्राइम ब्रांच ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित बैंक से संपर्क कर फरियादी को उसकी राशि वापिस दिलवाई।
  डांटा एंट्री  के नाम पर लगाया चूना
 फरियादिया दिया ने शिकायत दर्ज कराई कि आनलाइन डाटा एंट्री जाब के लिए गूगल पर सर्च करते ठग व्यक्ति से संपर्क हुआ जिसके द्वारा आवेदिका को रजिस्ट्रेशन फीस एंव अन्य चार्जेस के नाम पर करीब 7 हजार रूपए ले लिए इस पर पुलिस ने संबंधित बैंक से संपर्क कर फरियादिया को उसकी राशि दिलवाई।
 ठगोरे ने खुद को बताया अधिकारी
 आवेदिका सोना द्वारा  िलपकार्ट ईकामर्स कंपनी का कस्टमर केयर नंबर सर्च कर रही थी इस दौरान ठग व्यक्ति से संपर्क हुआ तो उसने खुद को  िलपकार्ट कंपनी का अधिकारी बताते हुए  आवेदिका के एसबीआई बैंक से लिंक यूपीआई वालेटर अकाउंट के माध्यम से करीब 20 हजार रूपए आहरित कर लिए शिकायत मिलने पर पुलिस तुरंत एक्टिव हुई और संबंधित बैंक से संपर्क किया और आवेदिका को उसकी राशि वापस करवाई।
  ओटीपी प्राप्त कर निकाले रूपए
 फरियादी धवन द्वारा फ्रीचार्ज कंपनी का कस्टमर केयर नंबर सर्च करते हुए ठंग से संपर्क हुआ ठग के द्वारा स्वंय को फ्रीचार्ज कंपनी का अधिकारी बताकर आवेदक के कोटक बैंक के क्रेडिटकार्ड की डिटेल्स एंव ओटीपी प्राप्त कर अकाउंट से 1& हजार रूपए निकाल लिए थे जिसे आवेदक को वापस दिलवाए गए।
  नंबर सर्च करने के दौरान ठगाई
 आवेदिका सुधा द्वारा बीएसएनएल कंपनी का कस्टमर केयर नंबर गूगल पर सर्च करते ठग व्यक्ति के संपर्क में आ गई ठग के द्वारा आवेदक के एसबीआई  बैंक के डेबिटकार्ड की डिटेल्स एंव ओटीपी प्राप्त कर अकाउंट से 50 हजार रूपए आहरित कर लिए जिसे पुलिस ने वापस करवाए।
  अन्य खाते में कर लिया ट्रांजेक्शन
आवेदक अबू द्वारा यूनियन बैंक से अपने परिचित को ट्रांजेक्शन नहीं होने पर यूनियन बैंक का कस्टमर केयर नंबर गूगल पर सर्च करते ठग से संपर्क हुआ ठग द्वारा आवेदक को मोबाइल एप डाउनलोड करवाकर बैंक डिटेल्स एंव ओटीपी प्राप्त कर लिया गया इसके बाद फरियादी के अकाउंट से करीब 1 लाख 25 हजार रूपए अन्य खाते में ट्रांजेक्शन कर लिया। पुलिस को शिकायत मिली तो उसे राशि दिलवा दी गई।
 क्रेडिट कार्ड के चक्कर में लग गया चूना
 आवेदक मायाराम द्वारा एक्सिस बैंक के क्रेडिटकार्ड बंद करने के लिए कस्टमर केयर नंबर गूगल पर सर्च किया गया था इस दौरान ठग ने स्वयं को क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट का अधिकारी बताकर आवेदक के एक्सिस बैंक के क्रेडिटकार्ड की डिटेल्स एंव ओटीपी प्राप्त कर अकाउंट से 50 हजार रूपए निकाल लिए शिकायत मिलने पर क्राइम ब्रांच ने ठगाए फरियादी को उसकी राशि उसे पुन: वापिस दिलवाई।
  खाली हो गया अकाउंट
आवेदक उमेश द्वारा फोनपे वालेट अकाउंट ें पैसे ऐड होने के बाद पुन: अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर नहीं होने पर समस्या के निराकरण के लिए फोनपे कंपनी का कस्टमर केयर नंबर गूगल पर सर्च करते ठग व्यक्ति से बातचीत  हई ठग के द्वारा स्वंय को फोन पे वालेट कंपनी का अधिकारी बताकर आवेदक से एक ऐप डाउनलोड करवा कर बैंक एंव वालेट अकाउंट से करीब साढे नौ हजार रूपए आहरित कर लिए इस पर फरियादी ने पुलिस की शरण ली तो उसे वह राशि वापिस दिलवाई गई।
 बैंक डिटेल प्राप्त कर उड़ाए रूपए
 आवेदक साबिर के एचडीएफसी बैंक अकाउंट आनलाइन से पैसे ट्रांसफर नहीं होने पर एचडीएफसी बैंक का कस्टमर केयर नंबर गूगल पर सर्च करने लगा इस दौरान एक ठगोरे से उसका संपर्क हो गया उसने फरियादी से एप डाउनलोड करने को कहा और फिर उसके खाते से करीब 80 हजार रूपए निकाल लिए। हालकिं पुलिस ने बाद में उसे उसकी राशि वापिस दिलवा दी।
 एक लाख रूपए उड़ाए
फरियादी मनीष के साथ ठगोरे ने एक्सिस बैंंक के क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट का अधिकारी बनकर उसे 1 लाख रूपए की चपत लगा दी जिस पर उसने पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने बैंक से संपर्क कर फरियादी को उसकी राशि वापिस दिलवाई।
 66 हजार की लगाई चपत
 फरियादी ओमप्रकाश को ठग ने क्रेडिट कार्ड का अधिकारी बनकर उसके खाते से करीब 66 हजार रूपए उड़ा  दिए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर राशि वापिस दिलवाई।
  खाते से उड़ाए &5 हजार
 फरियादी राजेंद्र भी ठगी का शिकार हो गए उनके खाते से &5 हजार रूपए अन्य खाते में ठगोरे ने ट्रांसफर कर लिए पुलिस को शिकायत मिली तो उन्होंने फरियादी को वह राशि दिलवाई। इसी तरह फरियादी कृष्णा भी ठगी का शिकार हुए उनके खाते से ठग ने करीब 98 हजार 500 रूपए निकाल लिए पुलिस ने उसे भी राशि दिलवाई। वहीं आवेदक विनित को ठगोरे ने 50 हजार रूपए और फरियादिया प्रियंका को करीब 60 हजार रूपए की चपत लगा दी। उन्हें उनकी राशि दिलवाई गई। इस तरह ठगरों ने करीब 17 लोगों के साथ ठगी की घटना को अंजाम दिया था लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर इन सभी को राशि वापिस दिलवाई।