भोपाल। प्रदेश में नदियों, तालाबों, बावडियों सहित तमाम जल संरचनाओं के संवर्धन के लिए चलाए जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान पर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने हमला बोला है। भोपाल के गोविंदपुरा में घायल पार्षद जीत राजपूत का हालचाल जानने पहुंचे दिग्विजय सिंह ने कहा- मेरे कार्यकाल में हमने वाटर शेड मैनेजमेंट के अंतर्गत काम किया था।
पानी रोको अभियान चलाकर छोटे-छोटे तालाब बनाए गए थे। इन्होंने अमृत सरोवर बनाए। उसमें सारा भ्रष्टाचार हुआ। मशीनों से काम किया और पूरे पेमेंट हो गए। यहां तो कोई भी पत्थर उठाओ वहां भाजपा के करप्शन का बिच्छू बैठा हुआ है।
शिवराज भाषण बाजी के अलावा कुछ नहीं करेंगे
संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा शिवराज सिंह चौहान को कृषि मंत्री बनाए पर विरोध जताने पर दिग्विजय सिंह ने कहा- मध्य प्रदेश के लोग इनसे परिचित हैं क्या किसानों का भला किया, और कौन सा इन्होंने पंचायती राज में पंचायत को अधिकार दिया यह सब देख लीजिए यह व्यक्ति भाषण बाजी के अलावा इसे यह उम्मीद की जाए कि यह कुछ करेंगे मुझे तो उम्मीद नहीं है।
भोपाल में पेड काटे जाने पर कहा- ये धंधेबाजों की सरकार
मंत्रियों बंगलो के आवासों के लिए पेड़ काटे जाने को लेकर होने विरोध प्रदर्शन पर दिग्विजय सिंह ने कहा इनका पूरा काम करने का जो तरीका है वह एक बिंदु पर आधारित है कैसे करके भी कमाओ। यह धंधा करने के लिए सरकार चल रही है यह धंधेबाजों की सरकार चल रही है।
नीट की परीक्षा कैंसिल की जाए-
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने नीट की पूरी परीक्षा को निरस्त करने की मांग की है। दिग्विजय सिंह ने 1563 छात्रों की परीक्षा कराने के निर्णय को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि इस साल की पूरी परीक्षा कैंसिल होनी चाहिए। इसकी टेक्निकल और फोरेंसिक जांच होनी चाहिए। ये दो-तीन दिन में हो सकती है। मेरी सहानुभूति उन लाखों परिवारों से है जिन्होंने लाखों रुपए खर्च कर अपने बच्चों को कोचिंग कराई। ऐसी स्थिति में काबिल बच्चो को भी एम्स या किसी अच्छे कॉलेज में एडमिशन नहीं मिल पाएगा।
एनटीए के अध्यक्ष की भूमिका संदेह के घेरे में
दिग्विजय सिंह ने कहा, 2013 से लेकर अब तक 40 से ज्यादा पेपर लीक हो चुके हैं। यह एक पैटर्न है। आज जो एनटीए(नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) के अध्यक्ष हैं उन्हीं से कहा जा रहा है कि आप जांच कर लीजिए। इसका मतलब यह है कि अपराधी से ही कह रहे हैं कि जांच कर लो। यह कौन सा न्याय है? ये श्रीमान पहले एमपीपीएससी के अध्यक्ष रहे। छत्तीसगढ़ के बने, यूपीएससी के मेंबर बने फिर यूपीएससी अध्यक्ष बने। अब एनटीए के अध्यक्ष हैं।
ये सोची-समझी साजिश के तहत होता है
उन्होंने कहा- जिस दिन परीक्षा हुई। उसी दिन बिहार के थाने में रिपोर्ट हो गई। गुजरात के बड़ौदा में कोचिंग कंपनी ने खुलेआम पेपर बेचा। ग्रेस मार्क की बातें आईं यानी जैसा नॉर्मलाइजेशन हमारे यहां चलता है इसको घटा दो, उसको बढ़ा दो। यह सब एक सोची- समझी साजिश के तहत होता है।
प्रधानमंत्री चुप क्यों हैं
दिग्विजय सिंह ने कहा- मुझे इस बात का दुख है कि प्रधानमंत्री जी मौन हैं। लाखों पालकों के अरबों रुपए कोचिंग में खर्च हुए होंगे। आज उनके ऊपर क्या बीत रही होगी। कभी ऐसा हो सकता है कि 67 लोग 720 नंबर पर हों। और ग्रेस मार्क को बताते हैं कि सुप्रीम कोर्ट का आर्डर है। अरे, सुप्रीम कोर्ट का आर्डर क्लैट के बारे में था। उस आर्डर में यह था कि यह मेडिकल और इंजीनियरिंग के एंट्रेंस एग्जाम पर लागू नहीं होगा। कितना झूठ बोल रहे हैं यह लोग।
भोपाल
जल-गंगा संवर्धन अभियान पर दिग्गी का तंज,कहा- ... कोई भी पत्थर उठाओ, वहां भाजपा के करप्शन का बिच्छू बैठा मिलेगा
- 15 Jun 2024