भोपाल। पर्यावरण और वन्य जीवन पर केंद्रित जल जंगल,ज़मीन की पत्रिका द पगमार्क का विमोचन समारोह मंगलवार 23 नवम्बर को शाम 5.30 बजे राज्य संग्रहालय सभागार,श्यामला हिल्स में होगा।
पत्रिका के प्रधान संपादक सिद्धार्थ सिंह राजावत ने बताया है कि समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ होंगे और अध्यक्षता वन मंत्री विजय शाह करेंगे।
समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में जल पुरुष मैग्सेसे अवार्ड विजेता राजेन्द्र सिंह, पद्मश्री से विभूषित वरिष्ठ पत्रकार विजयदत्त श्रीधर और वरिष्ठ पत्रकार, गांधीवादी कार्यकर्ता डॉ राकेश पाठक उपस्थित रहेंगे।
पत्रिका के कार्यकारी संपादक राजीव चतुर्वेदी ने बताया कि विमोचन के अवसर पर आदिवासी लोककला के लिये पद्मश्री से विभूषित श्रीमती भूरीबाई का अभिनदंन भी किया जाएगा।