इंदौर। इंदौर में मेट्रो का सपना जल्दी ही पूरा होने वाला है और शहरवासियों को एक अनोखी सौगात मिल सकेगी,बस इसके लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा। कमर्शियल रन शुरू करने के लिए मेट्रो कम्पनी तेजी से काम को आगे बढ़ा रही है। पहले चरण में पौने 6 किलोमीटर का प्रायोरिटी कॉरिडोर तैयार किया जा रहा है जिसमें पांच स्टेशन शामिल है। मेट्रो कम्पनी ने कमर्शियल रन शुरू करने की अवधि दिसम्बर माह रखी है, लेकिन जिस तरह मेट्रो स्टेशनों का फिनिशिंग का काम बचा है उसको देखते हुए कमर्शियल रन नए साल में ही प्रारंभ हो सकेगा।
कमर्शियल रन प्रारंभ करने से पहले दिल्ली से मेट्रो रेल सेफ्टी के विशेषज्ञों का एक दल मेट्रो रेल तथा स्टेशनों की जांच करने इंदौर आएंगा। उनकी रिपोर्ट के बाद कमर्शियल रन शुरू हो सकेगा। बताया जाता है कि इंदौर मेट्रो के किराए की संरचना, कीमतें और नियम अभी घोषित नहीं किए गए हैं। कमर्शियल रन शुरू होने के करीब इसे अंतिम रूप दिया जाएगा एमपीएमआरसीएल अपने स्वचालित किराया संग्रह (एएफसी) सिस्टम के लिए नवीनतम तकनीकों का उपयोग करने की योजना बना रहा है ताकि क्यूआर कोड और नियर फील्ड कम्युनिकेशन (एनएफसी) फोन सिस्टम का उपयोग कर सकें। अधिकारियों का कहना है कि फेयर कलेक्शन की तकनीक को आने वाले समय में अपग्रेड किया जाएगा। यह तकनीक मेट्रो में रायडरशिप के अनुसार तय होगी। जब तक मेट्रो स्टेशनों पर फेयर कलेक्शन की तकनीक प्रारंभ नहीं होती तब तक स्टेशनों पर यात्रियों को टोकन सिस्टम से ही मेट्रो में एंट्री मिलेगी। फेयर कलेक्शन सिस्टम अपडेट होने के बाद सभी मेट्रो स्टेशनों पर इसी सिस्टम के तहत टिकट मिलेगा।
आरडीएसओ ने इंदौर मेट्रो के लिए रोलिंग स्टॉक परीक्षण पूरा किया
इंदौर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के तहत अनुसंधान , डिजाइन और मानक संगठन यानी रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंण्डर्डस आर्गेनाईजेशन (आरडीएसओ) द्वारा संचालित इंदौर मेट्रो रोलिंग स्टॉक (मेट्रो रेल सेट) के ऑसिलेशन और इमरजेंसी ब्रेकिंग डिस्टेंस ट्रायल सफलतापूर्वक पूरे हो गए हैं! इस मौके पर मेट्रो कम्पनी के एमडी एस कृष्ण चैतन्य ने विश्व स्तरीय मेट्रो की दिशा में इस उपलब्धि के लिए टीम को बधाई दी। विगत 9 से 17 नवंबर के बीच, गांधी नगर स्टेशन से सुपर कॉरिडोर-03 स्टेशन के बीच मुख्य लाइन ट्रैक पर आरडीएसओ ने इंदौर मेट्रो पर महत्वपूर्ण परीक्षण किए, जिसमें सवारी की गुणवत्ता और ब्रेकिंग प्रदर्शन का आकलन किया गया। एमडी श्री एस. कृष्ण चैतन्य,ने इस उपलब्धि को इंदौर की परिवर्तनकारी शहरी परिवहन प्रणाली के लिए परिचालन तत्परता की दिशा में एक कदम बताया।
परीक्षण रिपोर्ट मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त को भेजी जाएगी
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, यह एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, क्योंकि मेट्रो रेक के लिए ऑसिलेशन ट्रायल पूरा हो चुका है। आरडीएसओ अब ट्रायल के इस सेगमेंट की अपनी रिपोर्ट रेलवे बोर्ड के साथ-साथ मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त (सीएमआरएस) को भेजेगा। ये परीक्षण खाली और भरे हुए दोनों रेकों के साथ 90 किमी/घंटा की अधिकतम गति सीमा पर किए गए। मेट्रो प्रणालियों के लिए दोलन परीक्षण विभिन्न गति पर ट्रेन के गतिशील प्रदर्शन और स्थिरता का परीक्षण करते हैं। 9 नवम्बर से शुरू हुए ये परीक्षण मेट्रो के सुरक्षित और कुशल संचालन को सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण हैं। इन परीक्षणों के दौरान जिन प्रमुख पहलुओं पर परीक्षण किया गया, उनमें यात्रियों के आराम को सुनिश्चित करने के लिए ट्रेन के अंदर होने वाले कंपन और त्वरण का मूल्यांकन करके सवारी की सुविधा का निर्धारण करना शामिल है।
परीक्षण के मुख्य बिंदु इस प्रकार रहे -
परीक्षण का उद्देश्य
इन परीक्षणों का उद्देश्य रोलिंग स्टॉक के विभिन्न परिचालन परिदृश्यों के तहत ऑसिलेशन व्यवहार और ब्रेकिंग का मूल्यांकन करना था।
महत्वपूर्ण डेटा संग्रह
विशेषज्ञों ने सावधानीपूर्वक कई महत्वपूर्ण मापदंडों जैसे राइड क्वालिटी, स्थिरता, इमरजेंसी ब्रेकिंग डिस्टेंस, और सम्पूर्ण रोलिंग स्टॉक का मूल्यांकन रिकॉर्ड किया। यह डेटा इंदौर मेट्रो की वाणिज्यिक संचालन के लिए सुरक्षा प्रमाणन और तकनीकी मंजूरी प्राप्त करने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
इंदौर मेट्रो के लिए महत्व
इन सफल परीक्षणों का इंदौर मेट्रो रेल परियोजना में एक प्रमुख महत्व है एवं उपलब्धि को दशार्ता है, जो यह सुनिश्चित करता है कि रोलिंग स्टॉक सुरक्षा, विश्वसनीयता और दक्षता के उच्चतम मानकों को पूरा करता है।
आगे की योजना
परीक्षणों के दौरान संग्रह किए गए डेटा और निष्कर्षों का विश्लेषण अब सुरक्षा प्रमाणन और तकनीकी मंजूरी को अंतिम रूप देने के लिए किया जाएगा। यह उपलब्धि इंदौर में मेट्रो सेवाओं की शुरूआत की दिशा में प्रतिबद्धता को दशार्ती है। इंदौर मेट्रो परियोजना शहर में शहरी परिवहन का स्वरूप बदल देगी और शहरवासियों के लिए एक कुशल, और विश्वसनीय परिवहन प्रणाली प्रदान करेगी।
एमडी का संदेश
इस अवसर पर एस. कृष्ण चैतन्य, ने कहा ऑसिलेशन और ईबीडी परीक्षणों का सफल समापन इंदौर मेट्रो परियोजना के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। मैं इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए मेट्रो टीम, कॉनट्रकटर, कन्सल्टन्ट को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए हार्दिक बधाई देता हूं। यह सफलता इंदौर में विश्वस्तरीय मेट्रो प्रणाली प्रदान करने के हमारे विजन को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इंदौर
जल्द पूरा होगा मेट्रो का सपना, शहरवासियों को मिलेग अनोखी सौगात, बस थोड़ा और इंतजार
- 21 Nov 2024