इंदौर। जलूद से इंदौर को पानी सप्लाई करने के लिए के जो छह पंप डाले गए है, उनमें से एक पंप एक माह से खराब होने के कारण पहले से ही बंद है। वहीं रविवार को एचटी के दूसरे पंप में फाल्ट होने के कारण जलप्रदाय प्रभावित हुआ। ऐसे में नर्मदा प्रोजेक्ट के अफसरों ने नर्मदा द्वितीय चरण के पंप को अतिरिक्त समय चलाकर पानी नर्मदा तृतीय चरण में डायवर्ट किया। इस वजह रविवार को इंदौर को 360 एमएलडी की आपूर्ति हुई लेकिन नर्मदा द्वितीय चरण से 25 एमएलडी पानी कम मिलेगा। हाल ही में इंदौर में जलप्रदाय में परेशानी काफी बढ़ गई है।
जलूद स्थित नर्मदा प्रोजेक्ट के इंजीनियर चैतन्य रघुवंशी के मुताबिक पिछले एक माह से यहां के एक पंप में खराबी आने के बाद रिपेयर होने के लिए अहमदाबाद में कंपनी के पास गया है। इस पंप के अगले सात से आठ दिन में वापस जलूद आने की संभावना है। रविवार को एक पंप के ओर फाल्ट होने के कारण एलटी व एचटी के पंपों को एक ही विद्युत लाइन से जोडऩा पड़ा, इसके कारण दो एचटी और एक एलटी का पंप ही चल सका। इनसे 278 एमएलडी पानी सप्लाई हो रहा है। वहीं नए इंटेकवेल से 90 एमएलडी पानी सप्लाई हो रहा है। इस तरह काफी मशक्कत के बाद हमने 360 एमएलडी पानी सप्लाय की प्रक्रिया को पूर्ण किया। नर्मदा प्रोजेक्ट के इंजीनियर संजीव श्रीवास्तव के मुताबिक जलूद में पंप में हुए फाल्ट के कारण सोमवार को शहर में जल प्रदाय प्रभावित नहीं हुआ लेकिन मंगलवार से शहर के कुछ इलाकों में जलापूर्ति प्रभावित होने की संभावना है।
इंदौर
जलूद में नर्मदा के पंप में हुआ फाल्ट, शहर में जलप्रदाय हुआ प्रभावित
- 26 Oct 2021