इंदौर । समूचे शहर में नर्मदा का पानी सप्लाई करने के लिए जलुद में अब सोलर प्लांट लगाया जाएगा इस सोलर प्लांट का ठेका 356 करोड़ में दिल्ली के कंपनी को दिया गया है । इस कंपनी के द्वारा 10 साल तक प्लांट का आॅपरेशन भी किया जाएगा । नगर निगम के द्वारा ग्रीन बांड जारी किए जाने के 6 महीने बाद जाकर यह ठेका हो सका है । इस काम को करने में निगम को अपनी जेब से ?50 करोड लगाना होंगे ।
नर्मदा पेयजल योजना के पहले, दूसरे और तीसरे चरण के माध्यम से शहर के नागरिकों के पानी की आवश्यकता की पूर्ति की जाती है। इस योजना का पानी इंदौर लाने के लिए जालोद में बिजली के माध्यम से पंपिंग की जाती है । इससे नगर निगम को हर महीने भारी भरकम बिजली का बिल चुकाना पड़ता है । बिजली के बिल के इस खर्च को बचाने के लिए नगर निगम के द्वारा फरवरी 2023 में ग्रीन बॉन्ड जारी किया गया था । इस ग्रीन बांड के माध्यम से निगम के द्वारा 244 करोड़ रुपए जुटाए गए थे । निगम ने यह ग्रीन बांध जलुद में सोलर प्लांट लगाने के लिए जारी किया था । इसके बाद में इस प्लांट को लगाने के लिए टेंडर खुलवाए गए थे । टेंडर की टेक्निकल बिड तो खोल दी गई थी लेकिन फाइनैंशल बिड रुकी हुई थी । इस फाइनैंशल बिड को कल खोल दिया गया ।
नगर निगम के द्वारा दिल्ली की कंपनी रेस्ट पावर का टेंडर मंजूर किया गया है । इस कंपनी के द्वारा सोलर प्लांट की स्थापना का कार्य 356 करोड रुपए में करने की मंजूरी दी गई है । निगम ने इस कंपनी के आॅफर को मंजूर कर लिया है । निगम के द्वारा टेंडर में या शर्त रखी गई थी कि जो कंपनी सोलर प्लांट की स्थापना का ठेका लगी उसे कंपनी को 10 साल तक इस प्लांट के संचालन अनुसंधान की जिम्मेदारी भी संभालना पड़ेगी ।
62 करोड़ की मिलेगी सहायता
इस सोलर प्लांट की स्थापना के लिए इंदौर नगर निगम को 62 करोड रुपए की सहायता मिलेगी । इसमें केंद्र सरकार के द्वारा 42 करोड रुपए का अनुदान दिया जाएगा । इसके साथ ही वैकल्पिक ऊर्जा के संगठन महुआ के द्वारा 20 करोड रुपए की सहायता दी जाएगी । ग्रीन बांड से प्राप्त हुई राशि और इस सहायता की राशि को मिला देने के बाद इस काम में नगर निगम को अपनी जेब से 50 करोड रुपए लगाना पड़ेंगे ।
सितंबर में भूमि पूजन करने की तैयारी
इंदौर नगर निगम के द्वारा ही सबसे विशाल सोलर प्लांट की स्थापना के लिए सितंबर के महीने में भूमि पूजन का कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी की जा रही है । इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तो मौजूद रहेंगे ही सही । इसके साथ ही उस केंद्रीय मंत्रियों को भी बुलाने की तैयारी की जा रही है । निगम के अधिकारियों का कहना है कि सितंबर के प्रथम सप्ताह में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा सकता है।
इंदौर
जलुद में सोलर प्लांट के लिए 356 करोड़ में दिल्ली की कम्पनी को ठेका .... कंपनी के द्वारा 10 साल तक प्लांट का आॅपरेशन भी किया जाएगा
- 04 Sep 2023