Highlights

इंदौर

जल्द ही मिलेगा सर्वसुविधायुक्त मुक्तिधाम

  • 19 Jul 2021

इंदौर। । गणेश नगर बिलावली में शहर को जल्दी ही सर्व सुविधायुक्त मुक्तिधाम मिलने जा रहा है। छोटे बिलावली तालाब की पाल से सटी करीब पांच एकड़ जमीन पर मुक्तिधाम का करीब 60 प्रतिशत से अधिक काम हो चुका है। शेष काम भी जल्दी ही पूरा होने के आसार हैं। मुक्तिधाम को हरा-भरा बनाने के लिए रविवार को बड़े पैमाने पर पौधरोपण किया गया।
इंदौर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ भाजपा नेता मधु वर्मा के मुख्य आतिथ्य में करीब 150 पौधे रोपे गए। इस मौके पर मधु वर्मा ने समिति के सदस्यों को आश्वासन दिया कि मुक्तिधाम के बचे हुए काम जल्द से जल्द पूरा करवाने के प्रयास किये जाएंगे । इस मौके पर जोनल अधिकारी ब्रजमोहन भगोरिया, इंदौर नगर जल कार्य समिति के पूर्व अध्यक्ष बलराम वर्मा, वार्ड के पूर्व पार्षद पुष्पेंद्र चौहान, सहित समिति के अध्यक्ष घनश्याम वर्मा, सचिव हरीश नागर उपस्थित थे। समिति के अध्यक्ष घनश्याम वर्मा एवं सचीव हरीश नागर ने बताया कि इस वर्षाकाल में कुल 500 पौधे लगाए जाएंगे।
ज्ञातव्य है कि बिलावली में मुक्तिधाम के नाम पर बरसों से टूटा-फूटा शेड था। साथ ही कच्चा प्लेटफॉर्म, जहां बारिश में अंतिम संस्कार आसान नहीं होता था। सबसे बड़ी समस्या अंतिम संस्कार के लिए आने वालों को लकड़ी भी साथ लानी पड़ती थी। क्रियाकर्म के बाद स्नान के लिए छोटा बिलावली तालाब ही एकमात्र सहारा था। इन परेशानियों से बचने के लिए लोगों के अंतिम संस्कार के लिए करीब चार-पांच किमी दूर रीजनल पार्क मुक्तिधाम ही एक विकल्प था।