बुढानियां की मल्टियों में जाने के लिए जारी हुए रहवासी
इंदौर। मच्छी बाजार में कान्ह नदी किनारे बने कई मकानों को शिफ्ट कराने का मामला गत एक वर्ष से उलझन में पड़ा हुआ था। रहवासी बुढ़ानिया की मल्टी में फ्लैट लेने को तैयार नहीं थे। कल निगम अफसरों की समझाइश के बाद कई लोग तैयार हो गए और 17 लोगों ने फ्लैट के लिए डाउन पैमेंट जमा कर दिया और कुछ लोग जल्द डाउन पेमेंट जमा करेंगे।
नगर निगम द्वारा कान्ह नदी के कई हिस्सों को संवारने की कार्रवाई शुरू की गई थी, लेकिन मच्छी बाजार में यह मामला उलझन में पड़ा हुआ था, जबकि कृष्णपुरा, जयरामपुर , हरसिद्धि , गणगौर घाट, चंद्रभागा और कई अन्य क्षेत्रों में काम पूरा हो चुका है। नगर निगम अधिकारियों ने मच्छी बाजार में पिछले दिनों सरवटे टू गंगवाल सडक की बाधाएं हटाई थीं और साथ ही नदी के कुछ हिस्सों को संवराने का काम भी शुरू करा दिया था। नगर निगम अधिकारी महेश शर्मा के मुताबिक मच्छी बाजार के करीब सवा सौ से ज्यादा परिवारों के मकान नदी के समीप होने वाले सौंदर्यीकरण के कार्यों में बाधक है, जिन्हें नोटिस दिया गया था और उन्हें एक साल पहले ही निगम द्वारा बुढ़ानिया में बनाई जा रही मल्टी में फ्लैट आवंटन किये जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी, लेकिन कई लोगों ने वहां फ्लैट में जाने से इनकार कर दिया था। दो बार निगम के अधिकारी क्षेत्र के रहवासियों को ले जाकर वहां फ्लैट बता आए थे। स्मार्ट सिटी और नगर निगम के अधिकारियों ने रहवासियों से एक बार फिर चर्चा की और उन्हें इस बात के लिए तैयार किया।
शिफ्टिंग के लिए मदद करेगा रिमूवल अमला
नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक मच्छी बाजार में नदी के छोर पर बनाए गए मकानों में रहने वाले लोगों का सामान शिफ्ट कराने के लिए निगम का पूरा अमला तैनात रहेगा। जल्द ही राशि जमा कराने की प्रक्रिया के बाद उनकी शिफ्टिंग शुरू कराई जाएगी। इसके लिए निगम का रिमूवल अमला और कई डंपर वहां तैनात रहेंगे, ताकि लोगों का सामान बुढ़ानिया मल्टी में पहुंचाया जा सके।
इंदौर
जल्द ही हटेंगी मच्छी बाजार की बाधाएं
- 09 Feb 2022