इंदौर। शिक्षक दिवस पर सांवेर के जनपद सभागृह में जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने सेवानिवृत्त शिक्षक लक्ष्मी नारायण तिवारी, सुनीता दुबे आदि शिक्षकों का तिलक लगाकर शाल-श्री फल से सम्मान किया। इसके बाद जनपद पंचायत की 20 पंचायतों को साढ़े पांच लीटर की क्षमता वाले पानी के टैंकर आवंटित किए। इस अवसर पर तहसीलदार तपिश पांडे, जनपद सीईओ कुसुम मंडलोई, एसडीओपी पंकज दीक्षित, टीआइ अनिल चौहान, चिन्टु सिलावट, मंडल अध्यक्ष सुमेरसिंह सोलंकी, भारतसिंह चौहान, प्रेमसिंह ढाबली, सुरेशसिंह धनखेड़ी, सोहन पटेल, दिलीप चौधरी, हुकमसिंह सांकला, संदीप चंगेडिया, जितेंद्र जटिया, नरेन्द्रसिंह पंवार, जिला पंचायत सदस्य सतीश मालवीय, कमल गेहलोद, सत्यनारायण डांगर, सरपंच संतोष पटेल, ओम मंडलोई, इंद्र परमार, सुभाष जैन, योगेश गेंदर सहित बड़ी संख्या में सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक उपस्थित थे ।
इंदौर
जल संसाधन मंत्री सिलावट ने शिक्षकों को किया सम्मानित
- 06 Sep 2021