जांच के बाद भेजा ट्रेचिंग ग्राउण्ड, टैंकर प्रभारी को भी हटाया
इंदौर। नगर निगम आयुक्त ऐसे अधिकारी, कर्मचारियों पर मानीटरिंग कर रही है जो अपने विभागों में अंगद बने हैं और सालों से स्थानीय नेताओं की मदद के चलते नौकरी में बने हुए हैं। ऐसे ही जल समस्या ओर सीएम हेल्पलाईन में फजीर्वाडे में नाम आने के बाद जोन 14 के दो कर्मचारियों को हटाकर अलग-अलग जगह भेजा गया है। वहीं एक कर्मचारी की 7 दिन की सैलरी भी काटी गई है।
हवा बंगला जोन क्रमांक 14 में जोन के अधिकारियों के साथ मिलकर जल विभाग में फजीर्वाड़ा करने वाले अभिषेक हार्डिया को हटाकर उन्हें ट्रेंचिग ग्राउंड भेजा गया है, जबकि यही से अभिषेक के साथी टैंकर प्रभारी रवि यादव को जोन क्रमांक 14 से हटाकर 18 में भेजा गया है। वहीं रवि की 7 दिन की सैलरी भी काटी गई है। इसके साथ ही आयुक्त ने अपने आदेश में साफ तौर पर लिखा है कि ट्रेंचिग ग्रांउड में अभिषेक पटेल पर काम के दौरान निगरानी रखी जाए। उससे नर्मदा विभाग का काम भी छीन लिया गया है।
जल समस्या को लेकर अव्वल था हवा बंगला जोन
पिछले दिनों कलेक्टर मनीष सिंह ने समीक्षा बैठक ली थी, जिसमें जल समस्या की सबसे अधिक शिकायतें पिछले तीन माह की जोन 14 हवा बंगला की थी। जिसके बाद आयुक्त के पास एक शिकायत पहुंची थी। जिसमें हवा बंगला जोन से कर्मचारियों द्वारा ही अपने नंबरों से सीएम हेल्पलाईन कर अच्छी रैंकिग के लिए उसे कटवाया जा रहा है। इस मामले में जांच नर्मदा की कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव को दी थी। जिसे सही पाया गया था। इसके बाद आयुक्त ने मामले में आदेश जारी कर कारवाई कर दी।
इंदौर
जल समस्या के फर्जीवाड़े में उपयंत्री पर गिरी गाज
- 30 Oct 2021