Highlights

इंदौर

जलन वाले इत्र का विरोध किया तो पीटा

  • 05 Dec 2024

इंदौर। एक युवक और उसके रिश्तेदारों के साथ वही रहने वाले कुछ लोगों ने जमकर मारपीट की। युवक को आरोपी पक्ष के एक लडक़े ने जलन वाला इत्र लगा दिया था, विरोध किया तो मारपीट की। उसके परिवार वाले समझाने गए तो उन पर भी हमला कर दिया। रोमान पिता याकूब निवासी अहमदनगर बांक की शिकायत पर चंदन नगर पुलिस ने सैफान, इलियास, रियाज, आमीन और अयान सभी रमा कॉलोनी बांक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया। घायलों के नाम अमन और सादिक है। रोमान ने पुलिस को बताया कि राज मेडिकल के सामने राजकुमार नगर पर वह खड़ा था तभी सैफान और अयान पीछे से आए और उसके गर्दन पर जलन करने वाला इत्र लगा दिया। उसने इस बात को लेकर आपत्ति ली तो आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी। वह अपने घर आया और अपने परिजन को साथ लेकर सैफान के घर समझाने गए तो सैफान और उसके चाचा व अन्य रिश्तेदारों ने उसके व उसके रिश्तेदारों के साथ जमकर मारपीट की।