Highlights

देश / विदेश

जवानों के साथ दीपावली मनाने राजोरी के नौशेरा पहुंचे प्रधानमंत्री

  • 04 Nov 2021

जम्मू । प्रधानमंत्री मोदी जवानों के साथ दिवाली मनाने के लिए जम्मू-कश्मीर पहुंच चुके हैं। जवानों के साथ दिवाली मनाने के साथ ही प्रधानमंत्री राजोरी और नौशेरा सेक्टर में सैन्य तैयारियों का जायजा भी लेंगे। पिछले दो साल में प्रधानमंत्री राजोरी में दूसरी बार दिवाली मनाने पहुंचे हैं।
सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर सपूतों को श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के नौशेरा में ड्यूटी के दौरान देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी।
जम्म-कश्मीर के लिए रवाना होते समय दिल्ली में प्रधानमंत्री के काफिले में न्यूनतम सुरक्षा व्यवस्था देखने को मिली। इतना ही नहीं कोई यातायात प्रतिबंध भी नहीं था।

साभार - अमर उजाला