Highlights

छत्तीसगढ़

जवान ने CAF कैंप में अचानक चलाई गोलियां, एक की मौत, 3 घायल

  • 19 Sep 2024

बलरामपुर. बलरामपुर में CAF कैंप में अचानक गोलीबारी में एक जवान की मौत का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि कैंप के एक जवान ने ही गोली चलाई थी. अचानक शुरू हुई फायरिंग में एक जवान की मौत हो गई. वहीं तीन अन्य जवान बुरी तरह से घायल हो गए. घटना की जांच की जा रही है. जवान ने गोली किस वजह से चलाई. अभी इसका पता नहीं चल पाया है. 
बलरामपुर जिले के सामरी थाना क्षेत्र अंतर्गत भूताही स्थित कैंप में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) के एक जवान ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.  घटना में एक जवान की मौत हो गई. वहीं तीन अन्य जवानों को गोली लगी है. सभी घायल जवानों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुसमी लाया जा रहा है. फायरिंग का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है.
पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल स्वयं घटनास्थल के लिए रवाना हुए हैं. अचानक हुई इस घटना से जवानों को संभलने का अवसर भी नहीं मिल पाया. बलरामपुर जिले का भूताही, छत्तीसगढ़ और झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित है. सामरी से सबाग होते चुनचुना-पुंदाग जाने वाले मार्ग पर भूताही में कैंप की स्थापना पिछले वर्ष ही की गई थी.
साभार आज तक