नवसारी. गुजरात के नवसारी में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां जवान पोते की मौत की खबर सुनते ही बुजुर्ग दादी गहरे सदमे में आ गईं और कुछ ही देर में उनकी भी मौत हो गई. दादी के आखिरी शब्दों को यादकर हर कोई भावुक हो रहा है. परिजन का कहना है कि दादी ने जब पोते के मरने की खबर सुनी तो वो रोने लगीं और बोलीं- 'मैं तेरी सेवा करने के लिए पास आ रही हूं.' उसके बाद उन्होंने आंखें बंद कर लीं.
मामला नवसारी जिले का है. यहां विजलपोर पालिका में कॉरपोरेटर और पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष अश्विन कसुंदरा लंबे समय से बीमार चल रहे थे. 5 फरवरी की शाम अश्विन की मौत हो गई. मोरबी में दादी लक्ष्मीबेन अपने गांव में रहती थीं. पोते की मौत की खबर दादी लक्ष्मीबेन को मिली तो वो सदमे में आ गईं. दादी ने कहा , बेटा मैं तेरी सेवा करने आ रही हूं और वहीं पर उन्होंने भी अपने प्राण त्याग दिये. परिजन बताते हैं कि दादी लक्ष्मीबेन बुजुर्ग थीं. अश्विन कासुंदरा की मौत के बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया, उसके बाद दादी को भी पोते के निधन के बारे में जानकारी दी गई.
साभार आज तक
गुजरात
जवान पोते की मौत की खबर सुन सदमे में आईं दादी ने भी त्यागी देह
- 06 Feb 2024