Highlights

इंदौर

जश्न के दौरान छात्रों के दो गुटों में विवाद के बाद मारपीट

  • 24 Jan 2024

इंदौर। अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को पूरे देश मे जश्न का माहौल चल रहा था वहीं महू के अंबेडकर विश्विद्यालय में सोमवार देर रात छात्रों में विवाद हो गया। इसके बाद मारपीट हो गई। इसमें एक युवक घायल हुआ है। जिसके बाद मंगलवार को मामले में तूल पकड़ लिया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली चौक पर स्थित एडिशनल एसपी ऑफिस पहुंचकर एडिशन एसपी रूपेश द्विवेदी को ज्ञापन सौंपा है तो वहीं भीम आर्मी ने डोंगर गांव चौकी पर धरना दिया। इधर मामले में थाना प्रभारी कैलाश सोलंकी ने बताया कि अंबेडकर संस्थान में राम मंदिर निर्माण की खुशी मनाने के दौरान छात्रों के दो समूह के बीच विवाद हुआ था। जिसमें एक पक्ष पर कार्रवाई हो गई है मामले में और कोई भी दोषी पाया गया तो कार्रवाई होगी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के वैभव तिवारी ने बताया कि विश्वविद्यालय के छात्र भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर दीपक जला रहे थे तभी यहीं पढऩे वाले कुछ दूसरे छात्रों ने दीपकों पर लात मार दी जिससे विवाद बढ़ गया।
इसके बाद छात्रों के गुटो में मारपीट भी हुई जिसका वीडियो भी सामने आया है। लड़ाई के दौरान छात्र दीपक घायल हुआ है। इधर भीम आर्मी के कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में डोंगर गांव चौकी पहुंचे और पुलिस पर एक तरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया। मंगलवार दोपहर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने भी एडिशनल एसपी ऑफिस पहुंचकर ज्ञापन सोंपा है।