इंदौर। एक अधेड़ ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। जहर खाने से पहले उसने जमकर शराब भी पी थी। बताया जाता है कि वह कई वर्षों से बीमार था। घटना जूनी इंदौर थाना क्षेत्र की है। मृतक शालिग्राम पिता छगनलाल निवासी साधु वासवानी नगर है। बेटा दीपेश उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचा था। दीपेश ने बताया कि पिता शालिग्राम पिछले 4 साल से बिस्तर पर थे, एक नस दबने की वजह से उन्हें चलने फिरने और उठने-बैठने में भी परेशानी होती है। लंबे समय से चल रहे इलाज के चलते वह डिप्रेशन में चल रहे थे। कल उन्होंने शराब बुलवाकर पी और जहर खा लिया। जब वह अचेत हो गए तो परिजनों को पता चला और अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन बचाया नहीं जा सका। अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है।
इंदौर
जहर खाकर दी जान
- 19 Jun 2021