Highlights

देश / विदेश

जहरीली शराब : पुलिस ने 16 धंधेबाज गिरफ्तार, एसएचओ निलंबित

  • 06 Nov 2021

गोपालगंज बेतिया। बिहार के बेतिया और गोपालगंज जहरीली शराब पीने से दो दर्जन लोगों की मौत हो गई है। कई बीमार अस्पतालों में भर्ती हैं जिनकी स्थिति नाजुक है। बताया जा रहा है कि यहां मिथाइल अल्कोहल युक्त शराब से जहरीले जामों को तैयार किया गया था। मुजफ्फरपुर के गन्नीपुर स्थित क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला (आरएफएसएल) के वैज्ञानिक ने बेतिया और गोपालगंज पहुंचकर जांच की। जहां से लोगों ने शराब पी थी, वहां से सैंपल जमा कर पुलिस को सौंपे हैं। 

अब पुलिस कोर्ट की अनुमति से सैंपल को मुजफ्फरपुर स्थित आरएफएसएल जांच के लिए भेजेगी। प्रारंभिक छानबीन में बताया गया है कि मिथाइल अल्कोहल युक्त शराब पीने से लोगों की जान गई है। बीते गुरुवार को बेतिया के नौतन में जहरीली शराब से 16 लोगों ने दम तोड़ दिया था। वहीं, एक दर्जन से अधिक लोग मोतिहारी और गोपालगंज के विभिन्न निजी अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं। पुलिस उनकी टोह लेने में जुटी है। एक सप्ताह पूर्व मुजफ्फरपुर के सरैया और सकरा थाना क्षेत्र में भी नौ लोगों की जहरीली शराब से मौत हो गई थी। सकरा में तीन युवकों की आंखों की रोशनी भी चली गई।

महम्मदपुर के थानाध्यक्ष को किया गया निलंबित
जहरीली शराब कांड के बाद गोपालगंज जिले के महम्मदपुर के एसएचओ शशिरंजन कुमार को एसपी आनंद कुमार ने निलंबित कर दिया है। इसके अलावा महम्मदपुर के चौकीदार को भी निलंबित किया गया है। राजेश कुमार गुप्ता को नया थानाध्यक्ष बनाया गया है। 

साभार लाइव हिन्दुस्तान