इंदौर। शहर में अवैध शराब बिक्री थम नहीं रही है और ग्रामीण क्षेत्रों में युवक जहरीली मदिरा तैयार कर उसे सस्ते दाम में बेच रहे हैं। ऐसा ही एक मामला तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में सामने आया। यहां घर के पीछे जहरीली शराब बनाई जा रही थी। शिकायत पर पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर शराब बनाने के उपकरण जब्त कर लिए हैं। एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा ने बताया कि लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि थाना क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र में शराब निर्माण का काम चल रहा है। सूचना पर मुखबीर सक्रिय किए गए। मुखबीर की सूचना पर ग्राम मोरोद में पुलिस ने दबिश दी। यहां आरोपी जगदीश पिता अर्जुन और बबलू पिता जगदीश चौहान अपने घर के पीछे शराब तैयार करते मिले। मौके से पुलिस ने 5 लीटर शराब और उपकरण जब्त किए। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे शराब तैयार कर उसे मोरोद सहित आसपास के गांव में लोगों को सस्ते दाम पर बेचते थे। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
साइबर अपराध बीमारी से बचाव का रास्ता सतर्कता
इंदौर। सायबर अपराध नामक बीमारी से बचना है तो सतर्कता की दवाई लेना पड़ेगी। कुछ इसी तरह से चोइथराम राम हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के कर्मचारियों को सायबर अपराधों से बचने की सीख पुलिस ने दी है। क्राइम ब्रांच के एडीसीपी राजेश दंडोतिया लगातार शहरवासियों को सायबर अपराधों से बचने की सीख दे रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें अस्पताल के डॉक्टर, नर्सिंग मैनेजमेंट, स्टाफ शामिल हुए। दंडोतिया ने मेडिकल से जुड़े लोगों को उन्हीं की भाषा में सायबर अपराध से बचने की सीख दी। उन्होंने कहा कि फर्जी लिंक, फर्जी लोन एप, फर्जी निवेश प्लेटफार्म से बचें और अपनी निजी जानकारी किसी को भी शेयर ना करें।
इंदौर
जहरीली शराब बनाते दो युवक गिरफ्तार, उपकरण जब्त
- 20 May 2024