Highlights

इंदौर

झांकियों के साथ ही छड़ी भी गोगा देव जन्मउत्सव पर निकाली

  • 09 Sep 2023

इंदौर । पदेशीपुरा अर्जुनसिंह गौहर नगर में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी वीर गोगा देव जन्मउत्सव पर सनातन संस्कृति के अनुपम छड़ी के साथ ही झाकियाँ भी धूमधाम से अखाड़े के साथ निकाली ।
चल समारोह में हरि झंडी जनकार्यसमिति प्रभारी राजेंद्र राठौर एवं शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा नेता प्रति पक्ष चिंटू चौकसे   विधायक रमेश मेंदोला  ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । सभी ने प्रमुख रूप से गुरु गोरक्ष नाथ भोले नाथ माँ गंगा के लुभाव में चल चित्र के साथ ही चंद्रयान पर  वैज्ञानिकों के योगदान को भी दर्शा कर खुशी का इजहार किया वही पर्यावरण पर भी वृक्ष लगाने का संदेश दिया ।
उक्त जानकारी देते हुए संगठन के  युवा कामगार संघ अध्यक्ष सूरज गौहर ने आगे बताया संगठन प्रति वर्ष वीर गोगा देव की के जीवन चरित्र पर झांकियाँ निकालता रहा है प्रमुख रूप से हिमांशु यादव श्याम अजयपाल,महेश गौहर, ओमप्रकाश मालवीय(गुना), चौधरी प्रचेता गौहर, प.निकेतागौहर आदि रूप से उपस्थित थे।