झुंझुनू, राजस्थान के झुंझुनूं में एक ट्रक और पिकअप वैन की भिड़ंत होने से भयानक सड़क हादसा हो गया. इस भीषण हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 10 से ज्यादा लोगों के घायल होने की भी खबर है. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. यह सड़क हादसा झुंझुनूं के गुढ़ा इलाके में हुआ है.
टक्कर के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. उन्होंने पिकअप वैन में सवार लोगों का रेस्क्यू किया. लेकिन हादसा इतना भयानक था कि 11 लोगों की मौत हो गई. इसी बीच किसी ने हादसे की सूचना पुलिस को दे दी. इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज भिजवाया. साथ ही पुलिस ने घायल लोगों को भी अस्पताल पहुंचा.
साभार आज तक
झुंझुनू
झुंझुनूं में ट्रक और पिकअप वैन में जबरदस्त टक्कर, 11 लोगों की मौत
- 20 Apr 2022