Highlights

इंदौर

झाबुआ टॉवर, छोटी रेल्वे लाइन में नो-पार्किंग में खड़ी बसों पर की कार्यवाही

  • 08 Apr 2022

बसों के प्रेशर हॉर्न निकलवाए, दुकानों के सामने से होर्डिंग बोर्ड किए जब्त
इंदौर। यातायात पुलिस ने आरएनटी मार्ग, झाबुआ टावर, छोटी लाइन में बसों पर नो-पार्किंग में खड़े वाहन पर कार्रवाई की गई। इसके साथ ही बसों के प्रेशर हार्ड भी निकलवाए गए। साथ ही दुकानों के सामने से होर्डिंग भी जब्त किए गए।
पुलिस उपायुक्त महेशचंद्र जैन ने बताया कि झाबुआ टावर गली और छोटी लाइन में खड़ी बसों के कारण लगतार ट्राफिक जाम की शिकायत मिल रही थी। इस पर यातायात पुलिस ने गुरुवार को जांच पड़ताल की। यहां नो-पार्किंग में खड़ी बसों पर चालानी कार्रवाई की गई। साथ ही संचालकों को चेतावनी दी गई कि बस खड़ी मिली तो उन्हें जब्त कर लिया जाएगा। झाबुआ टावर गली में दुकानदार/संचालकों ने होर्डिंग्स/बोर्ड बाहर रखकर यातायात को बाधित कर रहे थे, जिस पर टीम द्वारा होर्डिंग्स/बोर्ड जब्त किए गए। यातायात प्रबंधन पुलिस की टीम ने 10 बसों पर जुर्माना कर समन शुल्क वसूला।