इंदौर। युवती का अपहरण कर जबर्दस्ती करने वाले आरोपी को पुलिस ने झाबुआ से गिरफ्तार किया है। भंवरकुआ पुलिस ने युवती की शिकायत पर कमलेश पिता अमरसिंह मुजाल्दा (24) निवासी ग्राम पारा (झाबुआ) के खिलाफ शादी के लिए युवती को अगवा करना, रेप और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया था। आरोपी कई दिनों से फरार था। पुलिस ने उसकी तलाश में कई जगह छापे मारे लेकिन पता नहीं चला। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी गांव आया हुआ है। उन्होंने कल टीम भेजी थी। पुलिस उसके घर पहुंची तो वो गांव में किसी काम से गया था। उसको पुलिस के आने की खबर लगी तो घर लौटने के बजाए भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन गांववालों की मदद से उसे घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।
इंदौर
झाबुआ से पकड़ाया दुष्कर्म का आरोपी
- 30 Jun 2021