Highlights

चाईबासा

झारखंड की 2 महिला बैडमिंटन खिलाड़ियों ने  'कोच पर लगाया छेड़खानी का आरोप

  • 25 Jul 2022

चाईबासा। झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले में दो महिला बैडमिंटन खिलाड़ियों ने सीनियर बैडमिंटन खिलाड़ी और कोच राहुल कुमार पर छेड़खानी का गंभीर आरोप लगाया है. दोनों ने इसे लेकर चाईबासा सदर थाना में मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
महिला खिलाड़ियों ने बताया कि चाईबासा इंडोर स्टेडियम में राहुल ने उनके साथ छेड़छाड़ की. फिर जाकर भी राहुल ने दोनों को परेशान किया. साथ ही धमकाते हुए कहा कि अगर किसी को भी इस बारे में बताया तो अंजाम बुरा होगा.
इस मामले में जिला खेल पदाधिकारी को भी महिला खिलाड़ियों ने शक के दायरे में ला दिया है. दरअसल, छेड़खानी की यह घटना दो बार हुई. पहली 25 मई और दूसरी 31 मई को. पहली महिला खिलाड़ी ने 2 जून को इस बारे में जिला खेल पदाधिकारी को शिकायत की थी. तो दूसरी महिला खिलाड़ी ने 6 जून को शिकायत की थी.
साभार आज तक