सिमडेगा। झारखंड में उग्रवादी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। ताजा मामला सिमडेगा का है। यहां पीपुल्स लिब्रेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (PLFI) के उग्रवादियों ने बुधवार देर रात बड़ा हमला बोल दिया। उग्रवादियों ने ओड़गा रेलवे स्टेशन के पास निर्माण कार्य में लगी जेसीबी और पोकलेन सहित कई वाहनों में आग लगा दी। उग्रवादियों ने घटनास्थल पर पर्चा भी छोड़ा है जिसमें चेतावनी दी गई है कि किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य संगठन से वार्ता किए बिना ना किया जाए। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है।
मिली जानकारी के मुताबिक घटना बुधवार देर रात जलडेगा थानाक्षेत्र अंतर्गत ओड़गा रेलवे स्टेशन के पास घटी। यहां पीएलएफआई के हथियारबंद दस्ते ने निर्माण कार्य में लगी जेसीबी और पोकलेन सहित कई वाहनों में आग लगी। वहां रखे पानी के टैंकर को भी आग के हवाले कर दिया। पुलिस को घटना की सूचना मिली तो दलबल के साथ वहां पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है।
पीएलएफआई के स्टेट प्रभारी राजेश गोप की ओर से जारी पर्चा में घटना की जिम्मेदारी लेते हुए कहा गया है कि संगठन को सूचित किए बिना निर्माण कार्य किया जा रहा है, इसलिए इस घटना को अंजाम दिया गया। कहा गया है कि यदि संगठन से भविष्य में भी वार्ता नहीं की गई तो ऐसी ही कार्रवाई की जाएगी।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
झारखण्ड
झारखंड के सिमडेगा में PLFI उग्रवादियों ने जेसीबी सहित कई वाहनों में लगाई आग
- 19 Jan 2023